बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

ट्रेनों के बाद अब श्रमिक स्पेशल बस भटकी रास्ता, मुरादाबाद की जगह पहुंच गई अलीगढ़

  • May 28, 2020
  • 1 min read
ट्रेनों के बाद अब श्रमिक स्पेशल बस भटकी रास्ता, मुरादाबाद की जगह पहुंच गई अलीगढ़

अलीगढ़ । ट्रेनों के रास्ता भटकने के बाद अब यूपी में बस भी रास्ता भटक गई । श्रमिक स्पेशल इस बस को जाना मुरादाबाद था और पहुंच गई अलीगढ़ । मंगलवार को हरियाणा के गुरुग्राम से उत्तर प्रदेश के 44 श्रमिकों को लेकर मुरादाबाद जाने वाली बस गलती से अलीगढ़ पहुंच गई। यहां खेरेश्वर चौराहा पर श्रमिकों को उतारा जाने लगा। इसकी सूचना पर पुलिस-प्रशासन और रोडवेज के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने जानकारी की और चालक को मुरादाबाद जाने की बात कहते हुए लौटा दिया।

अलीगढ़ रोडवेज के एआरएम लोकेश राजपूत ने बताया कि गुरुग्राम से आई एक हरियाणा रोडवेज की बस, जिसमें कि गोरखपुर, गोंडा, कुशीनगर, बस्ती के श्रमिक थे। उन सभी को मुरादाबाद से रोडवेज उप्र की बसों के जरिये उनके संबंधित गृह जनपदों तक भेजा जाना था। मगर, गलती से बस चालक अलीगढ़ आ पहुंचा। इसकी जानकारी हुई तो चालक को उसकी गलती बताई गई और बस को मुरादाबाद के लिए रवाना किया गया।