आगरा यूनिवर्सिटी ने 20 डिग्री कॉलेज किए डिफॉल्टर घोषित
आगरा|डा. भीमराव अंबेडकर विश्व विद्यालय आगरा ने प्रवेश और परीक्षा शुल्क का लाखों रुपये जमा न करने वाले एटा के 20 डिग्री कॉलेजों को डिफॉल्टर घोषित किया है। यूनीवर्सिटी ने डिफॉल्टर डिग्री कॉलेजों की सूची जारी की है। साथ ही संबंधी कॉलेज प्राचार्य को नोटिस भी दिए हैं।
आगरा यूनीवर्सिटी से जारी सूची के अनुसार एटा जनपद के साराभाई डिग्री कॉलेज बिल्सड़ रोड अलीगंज पर 5,44, 290 रुपये प्रवेश और परीक्षा शुल्क का बकाया है। इसी तरह श्री विष्णु भगवान महाविद्यालय एटा पर 3,79, 580, चौधरी श्रीराम महाविद्यालय पटियाली पर 3,62,300, डा. इस्लाम मजीद डिग्री कॉलेज भरगैन पर 3, 20,690, चौधरी हरिनंदर्न सह इंस्टीटयूट आफ एजूकेशन पर 2, 85, 580, चौधरी मुख्तियार सिंह यादव महाविद्यालय कैल्ठा अलीगंज पर 2,30,570, चौधरी श्रीराम सोनवती यादव महाविद्यालय सत्यनगर मूंसेपुरा पर 2,29,780, श्री जाहर सिंह महाविद्यालय केसरपुर पर 2,27,050, राजरानी महाविद्यालय बहोरनपुरा पर 2,06,320 को डिफॉल्टर सूची में रखा है।
राधा कृष्णा महाविद्यालय पुल अरथरा पर 2,02,630, जय बजरंग महाविद्यालय चमकरी पर 1,94,070, श्री हीरालाल स्मारक महाविद्यालय नकटई खुर्द अलीगंज पर 1,79,570, श्री पीपीएस कॉलेज नगला खोकर बेगमपुर पर 1,68,320, भूरी सिंह महाविद्यालय कुसबा पौण्डरी जलेसर पर 1,57,290, प्रकाश महाविद्यालय एटा पर 1,57,030, एसडीएस डिग्री कॉलेज मरथरा पर 1,40,860, बीपी सिंह डिग्री कॉलेज कैला रोड अलीगंज पर 1,39,670, ताराचंद्र महाविद्यालय वैश्य खेडिया सकीट 1, 18,740, राजेश कुमार साधना देवी कॉलेज धुमरी पर 1,08,230, सीएस महाविद्यालय हरचंदपुर खुर्द पर 1,03,740 रुपये प्रवेश और परीक्षा शुल्क के बकाया है। इन सभी डिग्री कॉलेजों को डा. भीमराव अंबेडकर यूनीवर्सिटी ने डिफॉल्टर घोषित कर सूची जारी की है।