अलीगढ़ से 2019 चुनाव लड़ेंगे AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी !
अलीगढ़ । AIMIM के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी के अलीगढ़ से 2019 लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चाओं ने सियासी माहौल गर्म कर दिया है । सूत्रों का कहना है कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तिहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हैदराबाद लोकसभा सीट के सांसद असदुद्दीन ओवैसी अलीगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। उनके चुनाव लड़ने की खबर प्रदेश मुख्यालय आ चुकी है। इसके बाद पार्टी के कार्यकर्ता चुनाव तैयारियों में जुट गए हैं।
जिलाध्यक्ष रईस खां कहते हैं कि पार्टी ने प्रस्ताव भेजा है, राष्ट्रीय अध्यक्ष अलीगढ़ से लड़ेंगे तो निश्चित रूप से जीतेंगे। पार्टी के यूथ विंग के प्रदेश महासचिव सैयद नाजिम अली ने बताया कि उन्हें प्रदेश अध्यक्ष ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलीगढ़ लोस सीट से चुनाव लड़ने की जानकारी दी। साथ ही अभी से चुनाव की तैयारियों में जुट जाने की हिदायत भी दी।
नाजिम ने तो यह भी दावा किया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अलीगढ़ से चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं। जल्द ही राष्ट्रीय अध्यक्ष इस बारे में प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव लड़ने का एलान करेंगे। उधर, कार्यकर्ताओं में ओवैसी के चुनाव लड़ने की खबर से उत्साह का संचार हो गया है। वहीं विपक्षी दलों में भी ओवैसी के लड़ने से बेचैनी का माहौल है ।