#UPSC अभ्यर्थियों के साथ अन्याय कर रही सरकार : #अखिलेश यादव
लखनऊ | यूपीपीएससी द्वारा आयोजित होने वाली पीसीएस मुख्य परीक्षा-2017 की तारीखों को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आपत्ति जताई है। रविवार को ट्वीट कर उन्होंने आयोग द्वारा घोषित तारीखों को अभ्यर्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ाने की मांग की है। उनका कहना है कि यूपी पीसीएस की मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को तैयारी का पर्याप्त समय नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को कम से कम एक महीने का समय तैयारी के लिए मिलना चाहिए। ऐसा न करके सरकार उनके साथ अन्याय कर रही है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा-2017 की घोषणा 7 जून को की थी। यह परीक्षाएं 18 जून से 6 जुलाई तक होनी है। इलाहाबाद और लखनऊ जनपद में आयोजित होने वाली इन परीक्षाओं को दो पालियों में आयोजित किया जाएगा। परीक्षा में करीब 14 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 से 12.30 बजे तक व दूसरी पाली दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक चलेगी।