अखिलेश ने ट्वीट कर योगी सरकार से ताजमहल पर बदइंतजामी को लेकर पूछा सवाल !
लखनऊ | क्रिसमस से लेकर नए साल तक ताजमहल पर बदइंतजामी को लेकर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर वर्तमान सरकार पर निशाना साधा है। अपने ट्वीट में एक प्रमुख अखवार की खबर का जिक्र करते हुए अखिलेश ने कहा है कि जो कल तक भारत की सभ्यता, पहचान और पर्यटन का ताज था वो आज बेकार… जिम्मेदार कौन? किसकी सरकार ?
बता दें कि नए साल की छुट्टियों में भीड़ के कारण हुई बदइंतजामी से ताजमहल की दुनिया भर में बदनामी हुई और अब अमेरिकी वेबसाइटों ने ताजमहल को साल 2018 में न घूमने वाले पर्यटन स्थलों की सूची में शामिल किया है। अमेरिकी ट्रेवल वेबसाइटों ने प्रदूषण और मडपैक के कारण ताज के गुंबद पर पूरे साल पाड़ बंधे होने का हवाला दिया है। पर्यटकों से कहा है कि वह ताज की जगह किसी अन्य स्थल पर जाएं, क्योंकि उन्हें इस साल गुंबद नजर नहीं आ सकेगा। अखिलेश यादव ने इसी खबर का फोटो ट्वीट करते हुए वर्तमान सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ताजमहल पर बदइंतजामी को लेकर अप्रत्यक्ष रूप में वर्तमान सरकार आड़े हाथों लिया और उनसे सवाल किए हैं।