BSP सुप्रीमो से मिले अखिलेश यादव, कांग्रेस की बैठक से दूर रहेंगी मायावती
लखनऊ । एग्जिट पोल के नतीजे आने बाद विपक्षियों के एकजुट होने की कवायद तेज हो गई है। आज राजधानी लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव बसपा सुप्रीमो मायावती के घर पर मुलाकात की। सूत्रों ने बताया कि एग्जिट पोल के बाद नतीजों तक क्या करेंगे दोनों दल इस पर चर्चा की। इसके साथ ही दिल्ली में सोनिया द्वारा बुलाई गई बैठक पर भी मंत्रणा हुई।
दरअसल अगली सरकार के गठन के मकसद से गठबंधन बनाने की कवायद में नई दिल्ली में विपक्ष के नेताओं से मिलने के बाद तेदेपा अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने भी शनिवार शाम लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती से मुलाकात की। इससे पहले उन्होंने समाजवादी पार्टी के दफ्तर में सपा प्रमुख अखिलेश यादव से भी मुलाकात की। नायडू लखनऊ एअरपोर्ट से सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मिलने उनके पार्टी ऑफिस पहुंचे थे।
वहीं खबर आ रही है कि कांग्रेस की बैठक में बसपा सुप्रीमो मायावती नही जाएंगी । मायावती इस बैठक से दूर रहेंगी ।