लखनऊ | समाजवादी पार्टी अब यूपी में जीत की आस लिए ख्वाजा गरीब नवाज़ के दरबार पहुँच गई है | पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ख्वाजा के दरबार में चादर भेजी है | बताते चलें कि देश के बड़े बड़े नेता और अभिनेता ख्वाजा के दरबार में अपनी कामयाबी के लिए हाजिरी लगाते रहे हैं और चादर भेजते हैं | उत्तर प्रदेश की प्रगति और समाजवादी पार्टी की विजयकामना की हजरत ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती अजमेरी गरीब नवाज रह0 के दरबार में दुआ मांगने के लिए लखनऊ से मुबारक अली अंसारी (बलिया) और मो0 मुनव्वर अली बाबा (अनपरा-सोनभद्र) अजमेर रवाना हो गए हैं। 01 जून 2017, बृहस्पतिवार को वे वहां समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्षअखिलेश यादव की ओर से चादर चढ़ाएंगे। अजमेर रवाना होने के पूर्व अखिलेश यादव से अंसारी और अलीबाबा ने मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य एवं सफल जीवन के लिए ख्वाजा साहब से दुआ करने की बात कही।
ख्वाजा के दरबार में अखिलेश ने जीत के लिए भेजी चादर
13