बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
छात्र एवं शिक्षा

Aligarh सहित दुनिया में मनाया जा रहा 199वां सर सैयद डे, ऐसे हुई थी AMU की स्थापना-

  • October 17, 2018
  • 1 min read
Aligarh सहित दुनिया में मनाया जा रहा 199वां सर सैयद डे, ऐसे हुई थी AMU की स्थापना-

अलीगढ़ । एएमयू संस्थापक सर सैयद के 199 जन्म दिवस पर बुधवार को सर सैयद डे का कार्यक्रम शुरू हो गया। मुख्य आयोजन एथलेटिक्स मैदान पर हो रहा है। मुख्य अतिथि भारत सरकार के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ. एसवाई कुरैशी समारोह में मंचासीन हो गए हैं। सर सैयद डे कार्यक्रम की शुरुआत सुबह छह बजे विवि की जामा मस्जिद में कुरान ख्वानी से हुई। सुबह सात बजे सर सैयद के मजार पर फूलों की चादर चढ़ाई गई। नौ बजे सर सैयद हाउस में सर सैयद के जीवन पर आधारित चित्रों, लेखों और किताबों की प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया।

इन्होंने कार्यक्रम को किया संबोधित-
समारोह में कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने स्वागत भाषण दिया । स्मृति सभा को प्रो. एआर किदवई, प्रो. सीमी हसन, छात्र वजाहत मोनाफ जिलानी व छात्रा आफिया रिजवी ने संबोधित किया । सर सैयद अंतर राष्ट्रीय व राष्ट्रीय अवार्ड, रिसर्च एवार्ड व अखिल भारतीय निबंध लेखन प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को भी पुरस्कार प्रदान किए गए।

ऐसे हुई थी एएमयू की स्थापना-
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय देश और दुनिया को तमाम विद्वान देने वाले इस संस्थान को स्थापित करने वाले सर सैयद अहमद खान का आज जन्म दिन है। इन्होंने इस विश्वविद्यालय की स्थापना की थी।

दिल्ली में हुआ था जन्म-
सर सैयद अहमद खान का जन्म दिल्ली के एक समृद्ध व प्रतिष्ठित परिवार में 17 अक्टूबर सन 1817 को हुआ था। इनके पिता का नाम मीर मुत्तकी तथा माता का नाम मीर अजिजुत्रिसा बेगम था। इनकी शिक्षा अरबी, फ़ारसी, हिंदी, अंग्रेजी के अनेक प्रतिष्ठ विद्वानों द्वारा हुई. इन्होने ज्योतिष, तैराकी तथा निशानेबाजी का भी अभ्यास किया। 25 मार्च सन 1898 को इस महान शिक्षाविद् का निधन हो गया।

मुगलों के दरबार में की थी नौकरी-
सर सैयद अहमद खान पहले मुगल दरबार में नौकरी करते थे। बाद में मुगल दरबार छोड़कर वह अंग्रेजों की नौकरी करने लगे। विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए वे सन 1876 में बनारस के स्माल काजकोर्ट के जज पद से सेवानिवृत हुए। अंग्रेजों ने इनकी सेवा व निष्ठा को देखते हुए इन्हें सरकार की उपाधि से विभूषित किया था।

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की रखी नींव
इस प्रकार सन 1875 में ‘ मोहम्मडन एंग्लो ओरिएंटल कॉलेज ‘ की अलीगढ़ में स्थापना हुई। यही संस्था 1920 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में बदल गई और आज तक कायम है।