बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

Aligarh : प्रेमिका से मिलने दूसरे गाँव रात में पहुंचा प्रेमी, ग्रामीणों ने पकड़कर की कुटाई, पढ़िए फिर क्या हुआ-

  • November 13, 2018
  • 1 min read
Aligarh : प्रेमिका से मिलने दूसरे गाँव रात में पहुंचा प्रेमी,  ग्रामीणों ने पकड़कर की कुटाई, पढ़िए फिर क्या हुआ-

अलीगढ़ | खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव बांकनेर में प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे युवक को ग्रामीणों ने दबोच लिया। इस दौरान बंधक बनाकर उसकी जमकर पिटाई की गई और आंख व पसलियां तक तोड़ दीं। सूचना पाकर बचाने पहुंचे युवक के पिता को भी लोगों ने जमकर पीटा। बाद में पहुंची पुलिस ने किसी तरह उन्हें बंधन मुक्त कराकर सीएचसी भेजा, जहां से जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। रात में ही जेएन मेडिकल कॉलेज से गंभीर हालत में दोनों को दिल्ली रेफर कर दिया गया है। गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस तैनात है। ग्रामीणों के अनुसार गौमत निवासी इस युवक का बांकनेर निवासी एक छात्रा से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रविवार को युवती का परिवार गांव में आयोजित रामलीला का मंचन देखने गया था। मौका पाकर युवक अपनी प्रेमिका के घर पहुंच गया। करीब तीन घंटे तक वह प्रेमिका के घर पर ही रहा। इसी बीच किसी ग्रामीण ने उसे घर में घुसते देख लिया था। उसने कुछ ग्रामीणों को यह बात बताई। छात्रा के घर के बाहर यह लोग युवक के बाहर निकलने का इंतजार करने लगे।
https://www.youtube.com/watch?v=crKO9gwYUAs

देर रात प्रेमिका के घर से बाहर निकलते ही ग्रामीणों ने उसे दबोच लिया। बंधक बनाकर जमकर पीटा। बताते हैं कि इस पिटाई से युवक की आंख में गंभीर चोट आई है और पसलियां भी टूट गईं। इस बीच किसी ग्रामीण ने फोन कर युवक के पिता को सूचना दी, तो पिता भागते हुए गांव पहुंच गए। आक्रोशित ग्रामीण उन पर भी हमलावर हो गए। मारपीट कर उन्हें भी बुरी तरह घायल कर दिया। उधर सूचना पर खैर इंस्पेक्टर समेत आसपास थानों की भारी फोर्स बांकनेर गांव पहुंची और किसी तरह बंधक पिता-पुत्र को छुड़ाकर अस्पताल भेजा।
https://www.youtube.com/watch?v=EkwXhaIGmDs

इंस्पेक्टर खैर अरविन्द राठी का कहना है कि मामले की जानकारी पर रात में पुलिस गांव गई थी। ग्रामीणों के चंगुल से बचाकर पिता-पुत्र को अस्पताल भेजा गया। मामला प्रेम प्रसंग का बताया गया है। किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है। एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस पिकेट तैनात कर दी गई है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।