Aligarh : महागठबंधन में बसपा से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे ‘गुड्डू’, यह भी हैं दावेदार-
अलीगढ़ । 2019 लोकसभा चुनाव में जिले का राजनैतिक माहौल चर्चाओं में है । सपा, रालोद और बसपा महागठबंधन में बसपा के खाते में अलीगढ़ सीट जाना तय माना जा रहा है जिसके चलते बसपा में दावेदारों की बड़ी लाइन है । लोग भी आगामी लोकसभा दावेदार के नाम को जानने के लिए उत्सुक दिखाई दे रहे हैं । जनवरी के अंतिम सप्ताह में प्रत्याशी के नाम की घोषणा होना तय माना जा रहा है।
2019 के चुनावी रण में अलीगढ़ लोकसभा सीट पर पूर्व विधायक बाहुबली नेता श्री भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित के नाम की चर्चाएं बसपा के टिकट से चुनाव लड़ने की जोरो पर हैं । गुड्डू पंडित लगातार अलीगढ़ में जनसंपर्क कर रहे हैं और अपनी स्थिति को लेकर आंकलन कर रहे हैं । गुड्डू पंडित की आमद से ही जिले का सियासी माहौल गर्मा गया है । वहीं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और जिले के कद्दावर नेता तेजवीर सिंह ‘गुड्डू’ का भी नाम महागठबंधन से लोकसभा चुनाव लड़ने वालों की लिस्ट में है। माना जा रहा है को तेजवीर सिंह ‘गुड्डू’ महागठबंधन से प्रत्याशी होंगे। जिले के जाट समुदाय सहित लोगों में इसकी चर्चाएं जोरो पर हैं। माना यही जा रहा है कि इन्ही दोनों ‘गुड्डू’ में से एक ‘गुड्डू’ अलीगढ़ लोकसभा सीट पर 2019 में भाजपा को टक्कर देगा ।
बसपा से इन दोनों के अलावा पूर्व विधायक प्रमोद गौड़, ठाकुर सुनील सिंह, पूर्व विधायक जमीरउल्लाह खान के नाम शामिल हैं । वहीं अन्य दलों के कई नेता भी टिकट के दावेदार बताए जा रहे हैं ।