अलीगढ़ लोकसभा : महागठबंधन और कांग्रेस के वोटों में सेंध लगा रहे PSP लोहिया प्रत्याशी दीपक चौधरी, मुस्लिमों में भी बड़ रहा क्रेज
अलीगढ़ । अलीगढ़ लोकसभा पर भाजपा, सपा-बसपा-रालोद महागठबंधन और कांग्रेस चुनावी रण में ताल ठोक रहे हैं तो वहीं इन तीनो के बीच शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के लोकसभा प्रत्याशी दीपक चौधरी की एंट्री ने लड़ाई को रोचक कर दिया है । दीपक चौधरी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तेजवीर सिंह गुड्डू के पुत्र हैं, जिनका जिले में बड़ा जनाधार है । बेटे को चमकाने के लिए तेजवीर सिंह गुड्डू दिन रात एक किये हुए हैं । टप्पल से लेकर अतरौली तक बेटे के लिए प्रचार कर रहे हैं ।
दीपक चौधरी और तेजवीर सिंह गुड्डू की एंट्री ने महागठबंधन और कांग्रेस खेमे में बेचैनी बड़ा दी है । महागठबंधन प्रत्याशी अजीत बालियान और काँग्रेस के चौ बिजेंद्र सिंह दोनो ही जाट हैं । वहीं तेजवीर सिंह गुड्डू भी जाट हैं, जिनका जाट लैंड खैर में बड़ा प्रभाव हैं। काँग्रेस और महागठबंधन के अलावा अब जाट वोट दीपक के लिए भी लामबंद हो रहा है । वहीं महागठबंधन और काँग्रेस के मुस्लिम वोटों में भी दीपक का तेजी से क्रेज बढ़ रहा है। PSP लोहिया के महानगर अध्यक्ष बाबा फरीद आजाद कहते हैं कि तेजवीर सिंह गुड्डू जिले में विकास पुरुष के रूप में जाने जाते हैं और हमेशा लोगों के लिए तत्पर रहते हैं । मुस्लिम समाज दीपक के साथ हैं।
राजनैतिक विश्लेषकों का भी कहना है कि लोकसभा प्रत्याशी दीपक चौधरी के आने से महागठबंधन और कांग्रेस की दिक्कतें बढ़ना तय हैं । जाट, मुस्लिम और यादव वोटों में दीपक का अच्छा प्रभाव है