अलीगढ़ एनकाउंटर के विरोध में प्रदर्शन की सूचना से छावनी बना AMU कैंपस और कलेक्ट्रेट
अलीगढ़ । बीते गुरुवार को अलीगढ़ के हरदुआगंज में पुलिस द्वारा नौशाद और मुस्तकीम के एनकाउंटर पर सवाल उठने के बाद अब खुलकर विरोध होने लगा है । मृतकों के परिवार द्वारा घर से उठाकर एनकाउंटर करने के आरोप के बाद अब लोग सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं । वहीं पुलिस एनकाउंटर को सही ठहराने में लगी हुई है ।
https://youtu.be/lnD5S-GgTd0
आज सोमवार को अमुवि के छात्रों और विभिन्न सामाजिक संगठनों के एनकाउंटर के विरोध में सीबीआई जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन का एलान किया जिसको लेकर पुलिस और प्रशासन सतर्क हो गया है । अमुवि के सभी गेट पर पुलिस ने पीएसी और पुलिस तैनात कर दी गई । वहीं कलेक्ट्रेट पर भी भारी संख्या में फोर्स तैनात है । कई थानों के फोर्स मुस्तैद है तो खुद सीओ तृतीय संजीव दीक्षित क्षेत्र का जायजा लेते रहे ।
दोहरा एनकाउंटर अब अलीगढ़ में तूल पकड़ता जा रहा है । एनकाउंटर के पक्ष और विपक्ष में लगातार बयानबाजी जारी है जो माहौल को गर्म किये हुए हैं।