बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

कांग्रेस के पूर्व सांसद बोले, ‘Aligarh एनकाउंटर सही तो योगी सरकार कराए CBI जांच’

  • September 25, 2018
  • 1 min read
कांग्रेस के पूर्व सांसद बोले, ‘Aligarh एनकाउंटर सही तो योगी सरकार कराए CBI जांच’

अलीगढ़ । यूपी पुलिस द्वारा बीते गुरुवार को हुए दोहरे एनकाउंटर के बाद पुलिस के खिलाफ लगातार मोर्चेबन्दी होती जा रही है । मृतकों के परिवार द्वारा एनकाउंटर को फर्जी बताने और पांच दिन पहले लड़कों को घर से उठाने की बात कही जिसके बाद पुलिस की थ्योरी पर सवाल उठने लगे ।

सोमवार को अलीगढ़ कलेक्ट्रेट पर विभिन्न राजनैतिक दल के लोगों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया और मामले की सीबीआई जांच की मांग की । पुलिस पर कांग्रेस के पूर्व सांसद चौ बिजेंद्र सिंह ने जोरदार हमला बोला । चौ बिजेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस ने यदि सही एनकाउंटर किया है तो योगी सरकार सीबीआई जांच कराए और लोगों के सामने सच्चाई लाये । उन्होंने कहा कि एनकाउंटर के समय और परिवार के आरोपो से सवाल उठना लाजिमी है, किसी भी कीमत पर सच्चाई सामने आनी चाहिए । चौ बिजेंद्र सिंह ने कहा कि वह गरीबो और मजलूमो की आवाज बिना धर्म और जाति देखकर उठाते है, आगे भी उठाते रहेंगे ।

लोगो ने एनकाउंटर के विरोध में मार्च निकालकर ज्ञापन भी दिया । रालोद, बसपा और AIMIM के नेताओं ने एकजुट होकर इंसाफ की मांग की । इस अवसर पर रालोद जिलाध्यक्ष रामबहादुर चौधरी, मंडल अध्यक्ष डॉ इरफान, AIMIM नेता सय्यद नाजिम अली, गिरवर शर्मा, अमुवि छात्र नेता राजा बाबू आदि मौजूद रहे ।