बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 23, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति विशेष

#Aligarh #Encounter : बजरंग दल के गुंडो का पंखुरी पाठक पर हमला, मारे गए मुस्लिम युवक़ों के घर अतरौली गईं थी मिलने, देखें वीडियो

  • October 6, 2018
  • 1 min read
#Aligarh #Encounter : बजरंग दल के गुंडो का पंखुरी पाठक पर हमला, मारे गए मुस्लिम युवक़ों के घर अतरौली गईं थी मिलने, देखें वीडियो

अलीगढ़ । हरदुआगंज में हुआ दोहरा एनकाउंटर एक बार फिर चर्चाओं में है । एनकाउंटर में मारे गए नौशाद और मुस्तकीम के परिवार से मिलने अतरौली पहुंची सपा की पूर्व प्रवक्ता युवा नेत्री पंखुरी पाठक और फ़िल्म रायटर और मंगल पांडेय सेना के अध्यक्ष अमरेश मिश्र सहित उनकी टीम को बजरंग दल वालो ने जमकर दौड़ाया । पंखुरी पाठक से अभद्रता की और टीम से जमकर मारपीट की । इस दौरान पुलिस मूक दर्शक बनकर देखती रही । बजरंग दल वालो ने पंखुरी पर मुस्लिम तुष्टिकरण का भी आरोप लगाया ।
https://www.facebook.com/VyavasthaDarpanIndia/videos/865852220205253/

पंखुरी पाठक ने बजरंग दल के गुंडो पर जाने से एक घंटे पहले ही ट्वीट कर हमले की आशंका जता दी थी इसके बावजूद पुलिस ने सुरक्षा के कोई इंतजाम नही किये । नतीजा यह हुआ कि जैसे ही पंखुरी पाठक नौशाद-मुस्तकीम के घर पहुंची, बजरंग दल और हिंदूवादी गुंडो की फौज वहां आ धमकी और जमकर मारपीट की । पंखुरी पाठक की गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और उन्हें गाड़ी से खींचने का भी प्रयास किया । पंखुरी के साथ आये युवक़ों से तो बजरंग दल वालो ने जमकर मारपीट की जिनके सिर में चोट आई हैं । हिंदूवादियों के आतंक से भयभीत होकर पंखुरी बमुश्किल अलीगढ़ के लिए निकली ।
https://youtu.be/MvVhI2Bppns

व्यवस्था दर्पण से बातचीत में पंखुरी पाठक ने कहा कि पुलिस की सह पर बजरंग दल वालो ने हमला किया, मोबलीचिंग करने की कोशिश की । उन्होंने कहा कि वह नौशाद-मुस्तकीम के परिवार से मिलने गयी थी लेकिन पुलिस के षड्यंत्र के तहत यह सब कराया है । उन्होंने कहा कि वह इस गुंडई के खिलाफ लड़ेंगी और केस भी कराएंगी ।