#Aligarh एनकाउंटर : सभी पक्षों से आज मिलेगा RLD का प्रतिनिधिमण्डल, जयन्त चौधरी को देंगे रिपोर्ट
अलीगढ़ । अलीगढ़ के हरदुआगंज मेंं गत 20 सितंबर को हुए दोहरे एनकाउंटर में मारे गए नौशाद-मुस्तकीम के परिजनों से मिलने और हत्याकांड में मारे गए सफेदपुरा गांव के साधु और किसान परिवार से मिलने राष्ट्रीय लोकदल का प्रतिनिधिमंडल रालोद के उपाध्यक्ष पूर्व सांसद जयन्त चौधरी के निर्देश पर 16 अक्टूबर मंगलवार को अलीगढ़ आ रहा है । रालोद का प्रतिनिधमंडल एनकाउंटर में जुड़े सभी पक्षों से मिलकर हकीकत जानेगा और पूरे मामले की रिपोर्ट जयन्त चौधरी को सौंपेगा ।
रालोद जिलाध्यक्ष रामबहादुर चौधरी ने बताया कि रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयन्त चौधरी के निर्देश पर 16 अक्टूबर मंगलवार को दोपहर 12 बजे ग़ाज़ियाबाद जिले के पूर्व विधायक पंडित सुदेश शर्मा की अध्यक्षता में अमरोहा जिले के पूर्व विधायक अशफाक अली खान, खैर से पूर्व विधायक भगवती प्रसाद सूर्यवंशी, रालोद शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं औटा अध्यक्ष डॉ मुकेश भारद्वाज, मंडल अध्यक्ष डॉ इरफान, जिलाध्यक्ष रामबहादुर चौधरी, रालोद नेता जियाउर्रहमान एडवोकेट, प्रतीक चौधरी एड., डॉ हरचरण सिंह, युवा मंडल अध्यक्ष संजीव चौधरी आदि रालोद नेताओं के साथ रालोद कार्यकर्ता सबसे पहले सफेदपुरा गांव के मृतक साधु और किसान दंपति के परिवार से मिलेंगे। इसके बाद रालोद का प्रतिनिधिमंडल अतरौली में एनकाउंटर में मारे गए मृतक नौशाद- मुस्तकीम के परिवार से मिलकर हकीकत जानेगा ।
पूर्व विधायक भगवती प्रसाद सूर्यवंशी ने कहा है कि अलीगढ़ एनकाउंटर की सच्चाई जनता के सामने आना जरूरी है । रालोद नेता सभी पक्षों से मिलकर हकीकत जानेंगे और आगे की रणनीति बनाएंगे ।
अलीगढ़ एनकाउंटर के विषय मे राष्ट्रीय लोकदल के नेता मंगलवार को अलीगढ में सभी पक्षों से मिलकर रिपोर्ट बनाकर हकीकत से बुधवार को जयन्त चौधरी से अवगत कराएंगे । जयन्त चौधरी के निर्देश के बाद ही आगे की रणनीति रालोद बनायेगा