अलीगढ : पूर्व विधायक ठाकुर राकेश सिंह की जमानत याचिका खारिज, भेजे गए जेल

अलीगढ | जिले की राजनीति में मंगलवार को सपा के छर्रा से पूर्व विधायक ठाकुर राकेश सिंह की गिरफ्तारी के बाद हलचल मची हुई है | बीती देर रात्रि लखनऊ से आई यूपी एसटीएफ द्वारा पूर्व विधायक को फ्लैट पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया था, आरोप है कि ठाकुर राकेश सिंह के पास से ब्राजील मेड प्रतिबंधित बोर की पिस्टल बरामद हुई है जो विदेश से तस्करी कर लाई गयी है | पूरी प्लानिंग के साथ यूपी एसटीएफ ने पूर्व विधायक को भारी भरकम फ़ोर्स के साथ गिरफ्तार किया और थाना क्वार्सी ले आई थी | सुबह से ही विधायक के समर्थन में हजारों लोग थाने में जमा थे |
https://www.youtube.com/watch?v=Z7xQv0ShTHY
थाना क्वार्सी पुलिस पूर्व विधायक ठाकुर राकेश सिंह को आज सुबह कोर्ट में सीजेएम न्यायलय लेकर पहुंची, विधायक के समर्थन में सैंकड़ो वकील कोर्ट में पहले ही मौजूद थे | न्यायलय ने विधायक की जमानत याचिका ख़ारिज कर दी और राकेश सिंह को 5 मार्च तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया | सेशन में पूर्व विधायक की जमानत याचिका पर 5 मार्च को सुनवाई होगी | जिले में पूरे दिन पूर्व विधायक की गिरफ्तारी को लेकर तरह तरह के कयास लगाये जा रहे हैं |
https://www.youtube.com/watch?v=vwvfPRuXWhQ