योगीराज बना गुंडाराज : अलीगढ में पूर्व सपा विधायक के करीबी की गोलियो से भूनकर हत्या
अलीगढ | उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले रामराज्य लाने का दावा करने वाली भाजपा का राज अब गुंडा राज बन गया है | मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद और कानपुर के बाद अलीगढ में बदमाशों ने सीएम योगी को खुली चुनौती दे दी है | अलीगढ में बदमाशों ने बीती रात्रि सपा के पूर्व विधायक के करीबी युवा नेता और प्रॉपर्टी डीलर धीरा ठाकुर को गोलियों से भून डाला | शहर के मैरिस रोड चौराहे पर शनिवार देर रात हुई घटना से शहर में सनसनी फ़ैल गयी है | घटना उस समय हुई जब धीरा अपनी स्कार्पियो में बैठे अपने किसी साथी का इंतजार कर रहे थे और साथी चौराहे पर स्थित होटल में खाना खा रहा था। तभी कई बाइकों पर आये हमलावरों ने पहले धीरा से बातचीत की और फिर गोलियों से भून दिया। धीरा को मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस टीमे गठित कर मामले की जांच में जुटी हुई है । मूल रूप से महुआ खेड़ा क्वार्सी निवासी 38 वर्षीय धीरज उर्फ धीरा ठाकुर पुत्र भूपसिंह लंबे समय से सिविल लाइंस क्षेत्र की प्रेस कॉलोनी में परिवार के साथ रह रहे थे। पिछले काफी समय से वह सपा विधायक रहे ठा. राकेश सिंह से जुड़े हुए थे और उनके करीबी माने जाते थे। घटनाक्रम के मुताबिक देर रात करीब 11 बजे वह अपनी स्कार्पियो से अपने साथी सत्या व एक अन्य के साथ मैरिस रोड चौराहा स्थित होटल पर गये। जहां एक साथी होटल में खाना खाने चला गया, जबकि धीरा और सत्या गाड़ी में ही बैठे रहे। धीरा ठाकुर कीं युवाओं में अच्छी पैठ थी | उनकी हत्या की सूचना पर पूर्व सपा विधायक राकेश सिंह सहित सैंकड़ो लोग मैडिकल पहुँच गए | धीरा ठाकुर के परिवार में मातम पसरा हुआ है |
अलीगढ के एसएसपी राजेश पाण्डेय ने कहा है कि पूर्व सपा विधायक के करीबी प्रॉपर्टी डीलर को जिस तरह मारा गया है, उससे दो बातें स्पष्ट हैं कि घटना को प्रोफेशनल अपराधियों ने अंजाम दिया है और कोई चिरपरिचित चेहरा भी हत्या में शामिल रहा है। फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता। तहरीर और जांच के आधार पर ही कार्रवाई होगी।