अलीगढ : फसल की बर्बादी के सदमे में किसान की मौत, SDM ने शासन से मदद का दिया भरोसा
अलीगढ | कुदरत का कहर अलीगढ के हरदुआगंज में एक किसान के परिवार पर ऐसा गिरा है कि सदमे से उसकी मौत हो गयी | बीते दिनों ओलावृष्टि और भारी बारिश से हुई बर्बादी के सदमे में किसान ने खेत में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। रात करीब दस बजे राहगीरों की सूचना पर परिजन और ग्रामीण भागते हुए खेत पर पहुंचे तो शव देखकर परिजनों की चीख-चीत्कार गूंजने लगी। परिजनों के अनुसार फसल की बर्बादी देखकर सदमे से मौत हुई है। थाना पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हृदयगति रुकने को मौत की वजह बताया गया है। एसडीएम कोल डा. पंकज कुमार वर्मा ने तत्काल मामले को संज्ञान लेते हुए मृत किसान के परिवार को नियमानुसार शासन स्तर से आर्थिक मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया है |
हरदुआगंज थाना क्षेत्र के गांव नगला खेम निवासी रमेश पाल सिंह पुत्र खुशाल सिंह (60) के पास सत्रह बीघे खेत सड़क के किनारे हैं, जिसमें उन्होंने गेहूं की फसल बो रखी थी। सोमवार की शाम रमेश पाल सिंह खेत में फसलों को देखने गए थे। दो दिन पहले ही अलीगढ़ में आंधी-बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई थी। सोमवार रात करीब दस बजे राहगीरों की नजर शव पर पड़ी तो किसी ने परिजनों को जानकारी दी। परिजनों के अनुसार सोमवार शाम करीब सात बजे खाना खाने के बाद वह खेतों में फसल देखने के लिए गए थे। आंधी-बारिश के चलते फसल का नुकसान देखकर सदमा लगने से उनकी मौत हुई है। इंस्पेक्टर डा. विनोद सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह हृदयगति रुकना बताया गया है।