बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 23, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ विशेष समाज

‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारों से गूंजा शहीद दलवीर का गांव, CM योगी ने परिवार को दी 25 लाख को मदद

  • August 20, 2018
  • 0 min read
‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारों से गूंजा शहीद दलवीर का गांव, CM योगी ने परिवार को दी 25 लाख को मदद

अलीगढ़ । लोधा के गांव मूसेपुर के जाबांज शहीद दलवीर सिंह का सोमवार को सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने दलवीर अमर रहे के नारे लगाए वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। पाकिस्तान मुर्दाबाद के3 नारों से गांव गूंज उठा ।

जवान एलओसी पर कुपवाड़ा में बारूदी सुरंग के फटने पर शहीद हो गया था। रविवार देर रात एक बजे उसका शव दिल्ली से लाया गया, जहां खैर के अस्पताल उसका शव रखा गया। सोमवार को उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए प्रभारी मन्त्र सुरेश राणा, इगलास विधायक राजवीर दिलेर, कोल विधायक अनिल पाराशर, छर्रा विधायक रवेंद्रपाल सिंह आदि नेता शामिल हुए। सेना के अफसरों ने पूरे सैन्य सम्मान के साथ जवान को अंतिम विदाई दी। वहीं मन्त्री सुरेश राणा ने परिजनों को दिलासा दिया और 25 लाख रुपये और परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की बात कही।

बताते चलें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को ही जवान की शहादत को नमन करते हुए कहा था कि देश की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले इस वीर सपूत को हमेशा याद किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों के लिए 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा करते हुए कहा कि शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। उन्होंने शहीद जवान के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है।