Aligarh में पंखुरी पाठक पर हमला करने वाले बजरंगी चिन्हित, दिल्ली में दर्ज हुई शिकायत
अलीगढ़ । हरदुआगंज में हुए मुस्लिम युवक़ों के दोहरे एनकाउंटर में मृतको के परिवार से मिलने आई पंखुरी पाठक और उनकी टीम पर बजरंग दल द्वारा किया गया हमला अब तूल पकड़ता जा रहा है । यूपी पुलिस पर हमलावरों को संरक्षण देने का आरोप लगा रही पंखुरी पाठक ने नई दिल्ली के मायापुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है । इतना ही नही हिंदूवादियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर भी पंखुरी ने मोर्चा खोला हुआ है ।
https://www.facebook.com/VyavasthaDarpanIndia/videos/865852220205253/
बताते चलें कि सपा की पूर्व नेता व देशभर में चर्चित युवा नेत्री पंखुरी पाठक व मंगल पांडेय सेना के अध्यक्ष फिल्मकार अमरेश मिश्र पर शनिवार को अतरौली में बजरंगियों ने हमला कर दिया था । पंखुरी ने अब हमले की शिकायत दिल्ली के मायापुरी थाने में की है। उन्होंने बजरंग दल के अज्ञात 50 कार्यकर्ताओं पर हत्या के प्रयास के लिए आरोपित किया है।
पंखुरी ने कहा है कि मुठभेड़ में मारे गए नौशाद व मुस्तकीम के परिजनों से मिलने टीम के साथ गई थीं। वहां खुद को बजरंग दल का कार्यकर्ता बताने वाले 50 लोगों ने हमला कर दिया। गाड़ी तोड़ दी। इसमें उनके साथी घायल हो गए। मायापुरी थाने के इंस्पेक्टर सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि रिपोर्ट लिखे जाने के बारे में मंगलवार को ही कुछ बता पाएंगे। पंखुड़ी ने अतरौली पुलिस के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है। हालांकि, डीजीपी को भेजी शिकायत में पुलिस की शिकायत की है। मंगलवार को पंखुड़ी लखनऊ में मीडिया से बात करेंगी। उनका कहना है कि कई हमलावरों की पहचान कर ली है।
https://www.youtube.com/watch?v=zFbOhwFwhvs
हमलावर हिंदूवादियों की हुई पहचान-
एएमयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष फैजुल हसन के मुताबिक पंखुड़ी हुए हमले में ठा. केदारीनाथ सिंह, शिवम बैसपाड़ा, संजय पहलवान, बंटी ब्रह्मïपुरी, पूर्ण वर्मा कासिमपुर, बहादुर सराय बली, अशोक नगाइचपाड़ा, जय प्रकाश लोधी सरायबली, संतोष सरायबली, तिलक कटरा अतरौली, अर्जुन बैसपाड़ा, सोनू खेरापतान को चिह्नित किया गया है।