अलका लांबा के ट्वीट के बाद एक्शन में योगी की अलीगढ पुलिस, JNMC में एम्बुलेंस चालक को धमकाने वाला सपा नेता गिरफ्तार
अलीगढ | अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जेएन मेडिकल में मरीजों को ले जाने वाले दलालों के मामले को कांग्रेस की चर्चित नेत्री अलका लांबा द्वारा ट्वीट करने से अलीगढ पुलिस मे हड़कंप मचा हुआ है | सोशल मीडिया पर वीडियो और अलका लांबा का ट्वीट वायरल होने के बाद यूपी में योगी सरकार की अलीगढ पुलिस एक्शन में आई है | अलका के ट्वीट करने के बाद आरडीए ने भी गृहमंत्रालय, सीएम और पीएम से मामले की शिकायत की थी | मामला तूल पकड़ते देख पुलिस एक्शन में आई और मुकददमा दर्ज किया | खबर यह भी आ रही है कि आरोपी सपा नेता को गिरफ्तार कर लिया गया है |
एंबुलेंस चालकों को धमकाने के मामले में पुलिस हरकत में आ गई है। दो दिन से लगातार खबरें और धमकाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के चलते पुलिस ने सोमवार देर रात मामले की जांच शुरू करते हुए आरोपी सपा नेता को पूछताछ के लिए थाने बुला लिया है। मेडिकल कॉलेज के मरीजों को अपने नर्सिंग होम में न लेकर आने से खफा सपा नेता द्वारा एंबुलेंस चालकों को धमकी देने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसकी खबर अमर उजाला अखबार सहित व्यवस्था दर्पण ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी। मंगलवार को पुलिस दिनभर एक्शन में | फिर सपा नेता को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया और फिर गिरफ्तार कर लिया |
इस मामले में इंस्पेक्टर सिविल लाइंस प्रमेंद्र कुमार ने बताया कि जिस सपा नेता पर आरोप लग रहा है और जिसका वीडियो वायरल हो रहा है, उसे पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया है। मुकददमा दर्ज हो गया है | वीडियो को भी देखा जा रहा है। जो सही होगा, वही कार्रवाई की जाएगी। वहीँ शहर में कई दिनों से मामला चर्चा का विषय बना हुआ है | सोशल मीडिया सहित राजनैतिक दलों में चर्चाओं का दौर चल रहा है |