बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

अलीगढ पुलिस की लापरवाही से लापता छात्र की हत्या, अतरौली इंस्पेक्टर सस्पेंड

  • March 7, 2020
  • 1 min read
अलीगढ पुलिस की लापरवाही से लापता छात्र की हत्या, अतरौली इंस्पेक्टर सस्पेंड

अलीगढ | पुलिस की लापरवाही से वही हुआ जिसका डर था, एक माह बाद अतरौली से अचानक लापता हुए छात्र आकाश चौधरी की लाश बरामद होने से हड़कंप मच गया है | वहीँ एसएसपी ने अतरौली इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है | खबर के अनुसार अतरौली से 6 फरवरी को लापता हुए 11वीं के छात्र का शव पुलिस ने शनिवार को बरामद कर लिया है। शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने इस मामले खुलासा करते हुए बताया कि छात्र का अपहरण फिरौती के लिए उसके दोस्तों द्वारा ही किया गया था। पुलिस ने सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

https://www.youtube.com/watch?v=v9dfcnRBxmk

पांच दोस्तों ने मिलकर अपहरण को अंजाम दिया और 10 लाख की फिरौती मांगी। फिरौती भी अपहृत छात्र के मोबाइल से फोन करके मांगी जा रही थी। लेकिन उन्होंने अपने दोस्त की हत्या क्यों की इस बात का खुलासा अभी नहीं हो सका है।

https://www.youtube.com/watch?v=YdzItLq3OQk

वहीं इंस्पेक्टर अतरौली राजीव सिरोही को इस मामले में लापरवाही बरतने के चलते निलंबित कर दिया गया है। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पुलिस अगर समय से कार्रवाई करती तो उनके बच्चे की जान बच सकती थी।