अलीगढ पुलिस की लापरवाही से लापता छात्र की हत्या, अतरौली इंस्पेक्टर सस्पेंड
अलीगढ | पुलिस की लापरवाही से वही हुआ जिसका डर था, एक माह बाद अतरौली से अचानक लापता हुए छात्र आकाश चौधरी की लाश बरामद होने से हड़कंप मच गया है | वहीँ एसएसपी ने अतरौली इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है | खबर के अनुसार अतरौली से 6 फरवरी को लापता हुए 11वीं के छात्र का शव पुलिस ने शनिवार को बरामद कर लिया है। शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने इस मामले खुलासा करते हुए बताया कि छात्र का अपहरण फिरौती के लिए उसके दोस्तों द्वारा ही किया गया था। पुलिस ने सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पांच दोस्तों ने मिलकर अपहरण को अंजाम दिया और 10 लाख की फिरौती मांगी। फिरौती भी अपहृत छात्र के मोबाइल से फोन करके मांगी जा रही थी। लेकिन उन्होंने अपने दोस्त की हत्या क्यों की इस बात का खुलासा अभी नहीं हो सका है।
वहीं इंस्पेक्टर अतरौली राजीव सिरोही को इस मामले में लापरवाही बरतने के चलते निलंबित कर दिया गया है। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पुलिस अगर समय से कार्रवाई करती तो उनके बच्चे की जान बच सकती थी।