अलीगढ़ : महंगी बिजली दरों के खिलाफ रालोद का प्रदर्शन
अलीगढ़ | योगी सरकार द्वारा सूबे में बिजली की दरों में वृद्दि के खिलाफ राष्ट्रीय लोकदल ने कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया | रालोद ने राज्यपाल के नाम एसीएम द्वितीय रेनू सिंह को ज्ञापन देकर बड़ी हुई बिजली दरों को किसान और आमजन के विरोधी बताया । रालोद ने ज्ञापन में राज्यपाल से योगी सरकार के बिजली बढाने के फैसले जनविरोधी बताते हुए तत्काल वापिस लेने की मांग की है | रालोद ने कहा है कि व्यापारी, किसान और मजदूर बेहाल है, सरकार उद्योगपतियों को फायदा पहुँचाने के लिए जनता को बर्बाद करने वाले निर्णय ले रही है | रालोद ने बिजली दरों में वृद्दि से किसानो को सबसे ज्यादा प्रभावित बताते हुए कहा कि किसानो को बर्बाद करने वाला फैसला किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा |
रालोद ने बिजली दरों में वृद्दि वापिस न होने पर तहसीलो और जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन एवं उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी है | बिजली दरों में वृद्दि के विरोध में 08 दिसम्बर को रालोद ने किसानो के साथ तहसील घेरने का एलान किया है |
जिलाध्यक्ष रामबहादुर चौधरी ने कहा है कि योगी सरकार लगातार किसान और आमजन के विरोधी फैसले ले रही है | बिजली दरों में वृद्दि किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी |
छात्र नेता जियाउर्रहमान ने कहा कि भाजपा सरकार ने बिजली दरें बढ़ाकर किसान, गरीब, मजदूर विरोधी होने का प्रमाण दे दिया है | उन्होंने कहा कि तानाशाह योगी सरकार के खिलाफ किसानो के साथ सड़क पर उतरेंगे |
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रामबहादुर चौधरी, डॉ हरचरन सिंह, ओमपाल सूर्यवंशी, छात्र नेता जियाउर्रहमान, पूर्व मेयर प्रत्याशी प्रतीक चौधरी एड, चौ सुरेंद्र सिंह, चौ रामवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, केवल सिंह जी, दीपचंद सिंह, मोहन लाल वर्मा, राजेश दिवाकर चौ मनोहर सिंह, चौ रमेश चंद, चौ हमबीर सिंह, चौ शिवकुमार, राधेश्याम पंडित, सत्यवीर शर्मा, अशोक फौजदार, प्रह्लाद सिंह , केपी सिंह , शैलेश रावत एड आदि मौजूद रहे ।