अलीगढ के RLD नेता ने किया 200 करोड़ का फ्रॉड, महाराष्ट्र पुलिस ने छापा मारकर किया गिरफ्तार
अलीगढ | राहाष्ट्रीय लोकदल के नेता ने सैंकड़ों करोड़ का फर्जीवाड़ा कर लिया और लम्बे समय तक किसी को इसकी भनक तक नहीं लग सकी | महाराष्ट्र पुलिस ने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में आगरा रोड पर छापा मार कर प्रधानमंत्री बीमा योजना के नाम पर साइबर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है। यह सरगना संजीव सूर्यवंशी राष्ट्रीय लोकदल का नेता है और विधानसभा का टिकट मांग रहा था |
पुलिस आरोपी को अपने साथ महाराष्ट्र ले गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि पिछले पांच सालों में आगरा रोड स्थित कार्यालय और कॉल सेंटर चलाने वाला साइबर ठग दो अरब से अधिक रकम की ठगी हजारों लोगों से कर चुका है। महाराष्ट्र पुलिस कॉल सेंटर के सारे लैपटॉप और उपकरण ले गई है।
विशेष बात यह है कि पकड़ा गया आरोपी राष्ट्रीय लोक दल का नेता संजीव सूर्यवंशी है और विधायक के साथ-साथ जिला पंचायत सदस्य के चुनाव की तैयारी भी कर रहा है। जिले के रालोद के एक बड़े नेता का इस फ्रॉड पर हाथ था | सीओ प्रथम प्रशांत कुमार ने इस पूरे मामले की पुष्टि की है।