अलीगढ | प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद से स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है | अलीगढ में शुक्रवार को बन्नादेवी क्षेत्र के बीमानगर में घर में हुए सिलेंडर में विस्फोट के बाद लोग और पुलिस के सिपाही एम्बुलेंस को कॉल करते रहे लेकिन एम्बुलेंस समय से नहीं पहुँच सकी | हादसे के बाद कई घर मलबे में तब्दील हो गए और मोहल्ले में चीख पुकार मच गयी | घायलों को उपचार के लिए एम्बुलेंस को लोगो ने कॉल किया लेकिन योगी सरकार में एम्बुलेंस समय से नहीं पहुँच सकी | जिसे लेकर लोगो में भारी आक्रोश देखा गया |
https://www.youtube.com/watch?v=Q8ujSY8sFqo
हादसे के बाद स्थानीय निवासी राजीव शर्मा ने बताया कि हमने एम्बुलेंस को काल किया लेकिन 10 मिनट तक तो लाइन पर रहिये लाइन पर रहिये ही जवाब आया | वह कहते हैं कि एक मृतक में जान थी अगर एम्बुलेंस समय से आती तो जान बच सकती थी | लोगो का यह भी कहना था कि पुलिस और 100 नंबर के सिपाही भी एम्बुलेंस को कॉल करते रहे लेकिन एम्बुलेंस नहीं आई |
हादसे के बाद स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही ने योगी सरकार के दावो की पोल खोल दी है | लोगो में एम्बुलेंस के न आने से भारी आक्रोश है |
https://www.youtube.com/watch?v=BLncbs3P8F4