Aligarh : स्मार्ट सिटी के दावे को अफसरों की नाक के नीचे होर्डिंग माफिया का ठेंगा, देखें वीडियो-
अलीगढ़ । नगर निगम और जिला प्रशासन जहां एक ओर शहर को स्मार्ट सिटी में तब्दील करने के लिए पूरे शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाए हुए है वहीं अफसरों की नाक के नीचे ही होर्डिंग माफिया नगर निगम और अफसरों के दावों को पलीता लगा रहा है । स्मार्ट सिटी के लिए घंटाघर से अमुवि तक जाने वाले रोड पर नगर निगम ने बिजली के पोल पर लाइटिंग की है जो शाम ढलते ही रोशनी बिखेरने लगती है। यह रोड पिछले कई माह से शहर का सबसे खूबसूरत रोड लगने लगा था । लेकिन शायद होर्डिंग माफिया को यह नागवार गुजरा और उसने चंद रुपये के लालच में खेल कर दिया ।
दरअसल होर्डिंग माफिया ने लाइटिंग के ऊपर ही अवैध रूप से डयूटी सोसाइटी नाम के कोचिंग सेंटर के होर्डिंग पोल पर लगा दिए हैं, जिससे प्रशासन की मंशा को पलीता लग रहा है। जहां यह रोड खूबसूरत दिखता था वहीं अब यह होर्डिंग माफिया की कारिस्तानी के चलते बदरंग हो गया है । विशेष बात यह है कि इस रोड से जिले के जिलाधिकारी, एडीएम सिटी, नगरायुक्त सहित पुलिस और प्रशासन के तमाम बड़े अफसर कई बार गुजरते हैं लेकिन किसी का इस ओर ध्यान नही है । या यूं कहें कि होर्डिंग माफिया अफसरों को नाक के नीचे स्मार्ट सिटी के दावे को ठेंगा दिखा रहा है ।
अब देखना यह है कि प्रशासन की आंख कब खुलती है और होर्डिंग माफिया पर कब कार्यवाही होती है ?