बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

अलीगढ़ में मामूली विवाद को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश, मस्जिद का शीशा टूटा, पुलिस ने संभाले हालात

  • November 25, 2018
  • 1 min read
अलीगढ़ में मामूली विवाद को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश, मस्जिद का शीशा टूटा, पुलिस ने संभाले हालात

अलीगढ़ । अयोध्या में चल रही सरगर्मियों के बीच शनिवार देर रात अलीगढ़ में दो समुदायों के आमने-सामने आने से हड़कंप मच गया । मामूली से विवाद को साजिशन साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश की गई । दोनों ओर से हुए पथराव और मारपीट में मस्जिद का शीशा टूट गया जिससे एक समुदाय आक्रोशित हो उठा। एसएसपी और डीएम ने मौके पर पहुंचकर हालात काबू में किए और माहौल बिगाड़ने वालो से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए । तनाव के बाद पुलिस हाई अलर्ट पर है और हर स्थिति पर नजर रखे हुए है । पुलिस माहौल बिगाड़ने वालो को चिन्हित करने में जुट गई है.
https://youtu.be/1GMVdMYA8ZA

दरअसल अम्बा औलिया वाली गली में स्टैंड पर गाड़ी खड़ी होती हैं। शनिवार देर रात कुछ युवक एक्टिवा निकालने आये, नवनिर्मित पुलिया से एक्टिवा निकालने की लोगों ने मना किया लेकिन वह नही माने । इसी बात पर हाथापाई और मारपीट हो गयी । युवक कुछ देर बाद अपने साथियों के साथ आये और बखेड़ा खड़ा कर दिया । स्कूटी निकालने आए युवकों में से एक खुद को हिंदू जागरण मंच का पूर्व महानगर अध्यक्ष बता रहा है। घटनाक्रम के अनुसार गांधी नगर निवासी विकास गुप्ता की दिल्ली में इलेक्ट्रानिक की दुकान है। विकास के बड़े भाई आकाश गुप्ता की रामघाट रोड पर इलेक्ट्रानिक की दुकान है। आकाश
खुद को हिंजाम का पूर्व महानगर अध्यक्ष बताता है।

शनिवार तड़के विकास के साथ आकाश भी दिल्ली गया था। उन्होंने अपनी स्कूटी रेलवे स्टेशन के सामने बन्नादेवी क्षेत्र की मुस्लिम बहुल पाकीजा पान वाली अंबोलिया वाली गली में वाहन स्टैंड पर खड़ी कर दी थी। दिन में गली के मुहाने पर पुलिया का निर्माण हुआ तो यहां के लोगों ने उस पर आवाजाही न हो, इस लिहाज से एक जाल डाल दिया और लोगों को जाल के ऊपर से वाहन निकालने की बात कहते रहे। देर रात जब दोनों भाई दिल्ली से लौटे और अपना स्कूटर लेकर चलने लगे तो उनसे भी यही बात कही गई। इस पर दोनों गरम हो गए और नई पुलिया से ही स्कूटी निकालने लगे। इसी बात पर गली के लोगों से उनका विवाद हो गया। आरोप है कि इन लोगों ने फोन पर अपने कुछ साथी वहां बुला लिए और नारेबाजी करते हुए गली में अंदर घुसकर पथराव शुरू कर दिया।

इन लोगों ने हाथों में डंडे लेकर मारपीट करते हुए गली में मौजूद मस्जिद के दरवाजे का शीशा तोड़ दिया। इस पर गली के लोगों ने भी जवाबी पथराव कर इन्हें दौड़ाया। एसएसपी अजय साहनी ने कहा है कि रेलवे रोड पर गली में नवनिर्मित पुलिया से बाइक निकालने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी। कुछ ईंटें भी फेंकी गई हैं। मारपीट में कई लोगों के घायल होने की सूचना है, लेकिन अभी कोई पुलिस के सामने नहीं आया है। फिलहाल माहौल शांत है। मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है।