इमरान प्रतापगढ़ी को बधाई देने पहुंची अलका लांबा, शायर ने लिखा- ‘हमारा और हमारे डिपार्टमेंट का हौसला बढ़ाने के लिए बेहद शुक्रिया’
नई दिल्ली | कांग्रेस ने अल्पसंख्यक विभाग का चैयरमेन इमरान प्रतापगढ़ी को बनाया है तो देशभर से उन्हें बधाई देने का सिलसिला जारी है | सोमवार को देश में बेबाकी के लिए प्रसिद्द कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा भी इमरान को बधाई देने पहुंची और शुभकामनायें दी | अलका लांबा का ट्वीट वायरल हो रहा है | जवाब में इमरान प्रतापगढ़ी ने भी आभार जताया |
अलका लांबा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज कांग्रेस कार्यालय में देश भर से मिलने आए लोगों का सैलाब देख जब मैंने पूछा आप सब किसे मिलने आए हैं ? हर किसी की जुबान पर एक ही नाम था, अल्पसंख्यक कांग्रेस के चेयरमैन भाई इमरान प्रतापगढ़ी से, बस फिर क्या था मैं भी बधाई देने वालों में शामिल हो गई
इमरान ने अलका के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा कि आपने ऑफ़िस आकर हमारा और हमारे डिपार्टमेंट का हौसला बढ़ाया, उसके लिये बेहद शुक्रिया ।
अलका लांबा ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने कोरोना को आपदा मानने से क्यों किया इनकार ? क्यों किया मृतकों के परिवार वालों को मुआवजा देने से इंकार ? कांग्रेस नेता राहुल गाँधी जी ने क्या बताया कहां से आयेगा केंद्र के पास मुआवजा देने का पैसा ? सुनिए और जरुर समझें तो अपना समर्थन दें