अलका लांबा ने पुलवामा हमले को लेकर PM मोदी पर कसा तंज, कहा- आज का तानाशाह पुलवामा के शहीदों की लाशों पर अपनी सत्ता जमाए बैठा है..
नई दिल्ली । पुलवामा में जवानों पर हुए अटैक की बरसी पर देशभर में शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की जा रही है। वहीं, हमले के पीछे की साजिश और जिम्मेदारों पर कार्यवाही की मांग भी तेजी से उठ रही है । कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है और कहा है कि किसान आन्दोलन में राशन की जांच करवाने वाले आजतक यह पता नहीं कर सके कि तीन सौ किलो RDX कहां से आया । अलका लांबा के ट्वीट वायरल हो रहे हैं ।
अलका लांबा ने ट्वीट कर कहा कि- किसान आंदोलन में #राशन कहाँ से आ रहा है इसकी जाँच #NIA से करवाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अब तक यह नहीं पता कर पाए कि 300kg #RDX देश के भीतर आया कैसे ? कैसे पल भर में हमारे इतने जवान शहीद हो गए ? आज का तानाशाह शासक #पुलवामा के शहीदों की लाशों पर अपनी सत्ता जमाए बैठा है.
एक अन्य ट्वीट में अलका ने लिखा कि- काँग्रेस को भरोसा दिलाना चाहिए कि सत्ता में जनता ने भेजा तो सबसे पहले शहीदों की कुर्बानियों का बदला ही नहीं लिया जायेगा उसका साथ देश और #सत्ता में बैठे उन #गद्दारों को भी सूली पर चढ़ाया जायेगा जो इस हमले के पीछे थे.