डॉ कफील की रिहाई पर बोलीं अलका लांबा- ‘खुदा के घर देर है-अंधेर नहीं, योगी सरकार हुई बेनकाब’
नई दिल्ली । यूपी के सामाजिक कार्यकर्ता और CAA-NRC कानून के खिलाफ बोलने पर रासुका में बंद प्रसिद्ध डॉक्टर कफील को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है । मंगलवार को डॉ कफील पर लगे NSA को हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया और सरकार को तत्काल रिहा करने का आदेश दिया। इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले से डॉ कफील के चाहने वालों में खुशी की लहर है । वहीं, विपक्षी दलों के नेताओं ने भी सरकार पर निशाना साधा है । कांग्रेस प्रवक्ता और पूर्व विधायक अलका लांबा ने हाईकोर्ट के फैसले जीत बताया है और खुदा के घर देर है अंधेर नहीं कहा है । अलका के ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
अलका लांबा ने ट्वीट किया कि- जय हो… ख़ुदा के घर देर है अंधेर नहीं :), डॉ कफील खान को आजाद करो ट्रेंड करने वालों और आवाज़ उठाने वालों को यह जीत मुबारक
एक अन्य ट्वीट में अलका लांबा ने कहा कि- डॉ कफील खान को बाइज्ज़त भरी किया जाता है – जिन्होंने #NSA लगाया था अब उन सभी पर देशद्रोह (नागरिक द्रोह) का मुकदमा चलना चाहिए के नहीं चलना चाहिए ?
अलका लांबा ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए यह भी ट्वीट किया कि डॉ कफील खान को रिहा करके हाईकोर्ट ने न्याय तो दिया ही है लेकिन योगी सरकार को भी बेनक़ाब कर दिया है । यूपी में किस तरह नागरिकों के अधिकारों का हनन हो रहा है, जेल में गलत तरीके से NSA लगाकर रखा जा रहा है यह साबित हो गया है । सत्ता के दुरुपयोग का खेल खुल गया है जिसमे अफसर भी एजेंट बनकर शामिल हैं ।