हाथरस गैंगरेप में चार्जशीट के बाद CM योगी पर अलका लांबा का हमला, कहा- ‘अजय बिष्ट में थोड़ी भी नैतिकता बची हो तो त्यागपत्र दे देना चाहिए’
नई दिल्ली | हाथरस गैंगरेप केस में सीबीआई ने लम्बी जांच पड़ताल के बाद आखिर अपनी चार्जशीट लगा दी है | सीबीआई ने चारो आरोपियों को सामूहिक बलात्कार का दोषी माना है | चार्जशीट के बाद एकबार फिर योगी सरकार निशाने पर है | कांग्रेस प्रवक्ता और नेता अलका लांबा ने योगी सरकार पर निशाना साध सीएम योगी से इस्तीफा माँगा है | अलका लांबा ने कई बड़े सवाल भी यूपी सरकार पर दागे है |
अलका लांबा ने ट्वीट किया कि- काँग्रेस और काँग्रेस नेता राहुल गाँधी जी प्रियंका गाँधी जी यह जानते थे कि हाथरस पीड़िता के लिए लड़ी जा रही उनकी यह लड़ाई एक दिन ज़रुर सच्चाई सामने लाएगी, संघर्ष कभी व्यर्थ नहीं जाता, CBI ने अपनी चार्जशीट माना कि पीड़िता के साथ गैंगरेप हुआ था. शर्म करो संघी अजय बिष्ट.
आगे अलका ने लिखा कि- ढोंगी अजय बिष्ट को यह एक अंतर्राष्ट्रीय षड्यंत्र लगता था, BJP सरकार को विपक्षियों द्वारा बदनाम करने की साजिश लगती थी, 100 करोड़ ₹ की फंडिंग तक हुई है बताया, सब मात्र अपने सगे संबंधियों – बलात्कार के आरोपियों को बचाने के लिए. थोड़ी भी नैतिकता बची हो तो त्यागपत्र दे देना चाहिए.
एक अन्य ट्वीट में अलका ने कहा कि- बलात्कार पर #BJP की मौन महिला मंडली.
वहीँ, मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए अलका ने कहा कि- मोदी जी आपने चुनाव अपने #घोषणापत्र पर जीता था या काँग्रेस के घोषणा पत्र पर ? फ़िर ये ड्रामा क्यों? काँग्रेस के घोषणा पत्र को अगर आप बिना समझे, बिना जाने लागू करने की बात कर रहे हैं तो काँग्रेस को किसानों के साथ आकर खड़ा होना ही होगा.