#AMU की बड़ी उपलब्धि, देशभर की यूनिवर्सिटी में मिला 39 वां स्थान
अलीगढ़ । देश-विदेश के प्रख्यात विश्वविद्यालयों में शामिल अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने एक बार फिर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। मात्र नौ साल की अवधि में यूनिवर्सिटी ने अपनी रैंकिंग सुधारते हुए 91वीं से सीधी 39वीं वीं रैंक पर छलांग लगाई है। प्रदेशभर के अन्य विश्वविद्यालयों में से एएमयू सबसे आगे है। उत्तर प्रदेश के 79 विश्वविद्यालयों में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को वर्ष 2018 की यह रैंकिंग ऑस्ट्रेलिया की एजेंसी यूनीरैंक की है। दुनिया के दो सौ देशों के 13 हजार विश्वविद्यालयों की रैंकिंग करने वाली यह एजेंसी पहले ‘फॉर इंटरनेशनल कॉलेजज एंड यूनिवर्सिटीज’ के नाम से जानी जाती थी।
एजेंसी ने देशभर में 878 और उत्तर प्रदेश में 79 विश्वविद्यालयों को इस सूची में जगह दी है। एजेंसी की रैंकिंग में नौ वर्षों में काफी ऊपर आते हुए यह उपलब्धि हासिल की है। विश्वविद्यालय की रैंकिंग बढ़ने कैंपस में खुशी का माहौल है। कुलपित से लेकर शिक्षाविदों व छात्र-छात्राओं ने हर्ष जताया है। एएमयू इंतजामियां ने इस उपलब्धि में सभी का सहयोग बताते हुए आभार जताया।
इस दौरान बदली अमुवि की तस्वीर-
अलीगढ़। एजेंसी की ओर से 2009 की रैकिंग में एएमयू को देश के तीन सौ विश्वविद्यालयों में से 91 वीं रैंक मिली। लेकिन करीब एक दशक की इस अवधि में यूनिवर्सिटी ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यूनीरैंक के अनुसार देशभर के 878 विश्वविद्यालयों में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी 39 वें पायदान पर है।