बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
July 27, 2024
उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़

नुमाइश में रात साढ़े दस बजे बंद हो जाएंगे सब कार्यक्रम

  • December 27, 2021
  • 0 min read
नुमाइश में रात साढ़े दस बजे बंद हो जाएंगे सब कार्यक्रम

अलीगढ़। नुमाइश ग्राउंड में चल रही राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी में होने वाले रंगारंग कार्यक्रम रात साढ़े दस बजे तक हर हालत में बंद हो जाएंगे, जबकि नुमाइश की दुकानें पौने ग्यारह बजे तक बंद होंगी। प्रदेश में कोरोना के मद्देनजर लागू रात्रिकालीन कर्फ्यू के तहत डीएम ने यह आदेश जारी कर दिए हैं। इससे पूर्व उन्होंने शनिवार को नुमाइश स्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। इधर, पुलिस भी पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से आम जनमानस को जागरूक करने में जुट गई है।

कोरोना एवं ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रदेश सरकार ने शनिवार रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू किया है। रविवार को दिन में नुमाइश के बाजारों में भीड़ नजर आई। खास बात यह रही कि लोग गाइड लाइन के अनुसार मास्क जरूर लगाए दिखाई दिए, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती रहीं। रात्रिकालीन कर्फ्यू को लेकर जिला प्रशासन खासा सतर्क नजर आया।

डीएम सेल्वा कुमारी जे ने रात्रिकालीन कर्फ्यू को देखते हुए नुमाइश के कोहिनूर व कृष्णांजलि मंच पर आयोजित कार्यक्रमों को रात्रि साढ़े दस बजे तक हर हाल में बंद कराने के निर्देश जारी किए। दुकानों को पौने ग्यारह बजे तक बंद कराने को कहा। इससे पूर्व शनिवार को नुमाइश स्थल पर पहुंची डीएम ने स्थितियां देखी। इसके बाद एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा भी लिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के निर्देश पर जिले के सभी क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों ने पुलिस बल के साथ अपने अपने क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत मुख्य चौराहों, मार्ग, बाजारों आदि स्थानों पर पैदल गश्त कर संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की चेकिंग की। साथ ही पब्लिक एड्रेस सिस्टम से लोगों को रात्रिकालीन कर्फ्यू का पालन करने एवं अति आवश्यक होने पर ही घर से निकलने की नसीहत दी।