अखिलेश यादव का बड़ा निर्णय, सपा की राष्ट्र से जिले तक सभी इकाइयां भंग, सपाइयों में हड़कंप

लखनऊ । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा निर्णय लिया है । पिछले कई दिनों से आ रही खबरों पर विराम लगाते हुए समाजवादी पार्टी की सभी इकाइयां भंग कर दी हैं । राष्ट्रीय कार्यकारिणी से लेकर जिले तक के सभी अध्यक्ष हटा दिए गए हैं । सिर्फ यूपी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम को उनके पद पर रखा गया है ।
लोकसभा चुनाव में हार के बाद आगामी चुनावों से पहले अखिलेश ने यह बड़ा फैसला किया है । सपाइयों में हड़कंप है । एक ही झटके में जिलाध्यक्ष से लेकर प्रदेश अध्यक्ष, संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय अध्यक्ष सभी हटा दिए गए हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही नई कार्यकारिणी का गठन होगा ।
सपा के ट्विटर हैंडल से आधिकारिक पुष्टि में बताया गया है कि “समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने तत्काल प्रभाव से समाजवादी पार्टी के सभी युवा संगठनों, छात्र सभा, महिला संगठन एवं सभी प्रकोष्ठों के राष्ट्रीय अध्यक्ष , प्रदेश अध्यक्ष,सहित राष्ट्रीय ,राज्य कार्यकारिणी भी भंग की गई है”