बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
July 27, 2024
उत्तर प्रदेश

इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज न्यायिक कार्य नहीं करेंगे अधिवक्ता

  • July 21, 2017
  • 0 min read
इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज न्यायिक कार्य नहीं करेंगे अधिवक्ता
शशांक मिश्रा/इलाहाबाद | शुक्रवार को वकीलों ने न्यायिक कार्य नहीं करने की घोषणा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से की है |  जिसमे यह बताया गया है किआज हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी की एक आपातकालीन बैठक शाम 4:00 बजे स्टडी रूम में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल तिवारी एवं संचालन महासचिव सुरेश चंद्र पांडे द्वारा किया गया जिसमें मंगला प्रसाद पार्टी ,पंकज कुमार उपाध्याय ,उदयशंकर तिवारी ,शशि शेखर तिवारी, अमित कुमार उपाध्यक्ष गण गण अजय कुमार मिश्र संयुक्त सचिव प्रशासन, आलोक कुमार शुक्ला संयुक्त सचिव लाइब्रेरी ,सारिका शर्मा संयुक्त सचिव महिला ,बिंदेश्वरी प्रसाद कोषाध्यक्ष ,असलम अली ,अंजना चतुर्वेदी ,रजनीश पांडेय, अमन मिश्रा, अजय कुमार द्विवेदी उपस्थित रहे |
इस बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल द्वारा न्यायालय संख्या 34 में सम्मानित अधिवक्ताओं के साथ हुए दुर्व्यवहार के कारण कल शुक्रवार को हाईकोर्ट के सभी सम्मानित अधिवक्तागण न्यायिक से विरत रहेंगे शुक्रवार को सुबह 9:00 बजे उच्च न्यायालय के गेट नंबर तीन पर एक आम सभा की बैठक होगी सर्वसम्मति से यह भी प्रस्ताव पारित किया गया है कि इस प्रस्ताव का किसी सदस्य द्वारा उल्लंघन किया जाता है तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी |