#इलाहाबाद : होटल मालिक ने कराई थी #वकील की #हत्या, #एसटीएफ ने किया खुलासा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने इलाहाबाद में वकील राजेश श्रीवास्तव की दिनदहाड़े हुई हत्या की गुत्थी सुलझाने का आज दावा किया। अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) आनंद कुमार ने यहां संवाददाताओं को बताया कि वकील की हत्या क्राउन प्लाजा होटल के मालिक प्रदीप जायसवाल ने भाड़े के शूटरों से कराई थी। एसटीएफ ने प्रतागपढ़ से शूटर विशाल समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, उसके एक अन्य साथी रईस की तलाश की जा रही है।
कुमार ने बताया कि जेल में कैद जायसवाल के करीबी घनश्याम अग्रहरि और अंजनी लाल श्रीवास्तव ने वकील की हत्या के लिए शार्प शूटर का इंतजाम किया था। राजेश की हत्या को अंजाम देने से पहले हत्यारों ने तीन दिन तक उनकी रेकी की थी। यह घटना 10 मई की है। एसटीएफ के मुताबिक प्रदीप का होटल नाले के ऊपर अवैध कब्जा कर बनाया जा रहा था। राजेश उसका विरोध कर रहा था। इसी बात से प्रदीप नाराज था और उसने राजेश की हत्या की साजिश रच डाली। हत्याकांड में कुल छह लोग शामिल थे। इनमें से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दो लोग- अंजनी लाल श्रीवास्तव और घनश्याम अग्रहरी अभी भी फरार हैं। उल्लेखनीय है कि वकील राजेश अपनी बाइक से डिस्ट्रिक्ट कोर्ट जा रहे थे। उसी वक्त बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। गोली लगने के बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।