17
शशांक मिश्रा/इलाहाबाद | इलाहाबाद के स्मार्ट सिटी में चयनित होने के बाद अधिकारी अब इलाहाबाद को स्मार्ट बनाने में जुट गए हैं |जिलाधिकारी संजय कुमार ने क्लीन इलाहाबाद, ग्रीन इलाहाबाद तथा स्मार्ट इलाहाबाद की थीम पर जनपद को विकसित करने हेतु जिला स्तरीय टीम का गठन किया है। उन्होंने बताया कि इस टीम में जनपद के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही गणमान्य नागरिक भी शामिल हैं, जो जनपद को क्लीन, ग्रीन तथा स्मार्ट बनाने हेतु कार्ययोजना एवं क्रियान्वयन पर विचार-विमर्श कर अपना सुझाव देंगे। गठित टीम जनपद को क्लीन, ग्रीन तथा स्मार्ट बनाने के लिए कार्य प्रारम्भ कर दी है।
उन्होंने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी सैमुअल पाल एन की अध्यक्षता में अपर जिलाधिकारी नगर, अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति, पुलीस अधीक्षक नगर, सचिव इलाहाबाद विकास प्राधिकरण, अपर नगर आयुक्त, उप जिलाधिकारी सदर, अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी तथा ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर-ई गवर्नेन्स की टीम का गठन किया गया है। क्लीन, ग्रीन तथा स्मार्ट की थीम पर सबसे पहले जनपद को स्वच्छ करने हेतु सफाई पर ध्यान दिया जायेगा बाजारों तथा सड़कों के किनारे बड़े-बड़े डेस्टबिन स्थापित किये जायेंगे। इसके साथ ही शहर में सफाई-व्यवस्था रात्रि में ही प्रारम्भ किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अभी रात्रि में सफाई व्यवस्था कुछ स्थानों पर ही किया जाता है परन्तु अब इसका दायरा बढ़ाते हुए जनपद के अन्य जगहों पर भी रात्रि में सफाई व्यवस्था शुरू होगी।
पर्यावरण संतुलन के लिए जनपद को प्रदूषण मुक्त करने हेतु वाहनों को सीएनजी युक्त किया जायेगा। । स्मार्ट मीटर के माध्यम से उपभोक्ताओं की बिलिंग की सूचना विद्युत स्टेशन पर ही मिल जायेगी तथा मीटर की तकनीकी खराबी की जानकारी भी संबंधित विद्युत स्टेशन को होगी। जनपदवासियों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने हेतु जगह-जगह स्वच्छ पेयजल मशीन की स्थापना की जायेगी।