12
शशांक मिश्रा/इलाहाबाद | जिलाधिकारी संजय कुमार ने जनमिलन में जनसमस्याओं को निस्तारित करते हुए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी संवेदनशीलता के साथ कार्यों को निष्पादित करें। जनता के कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की जवाबदेही तय होगी। डीएम ने भू-माफियाओं पर सख्ती के साथ ही कार्रवाई करने का निर्देश सभी उप जिलाधिकारियों को दिया। उन्होंने अवैध खनन की शिकायत पर अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति को दोषियों के खिलाफ अभियान चलाकर प्राथमिकी दर्ज कराकर कार्रवाई करने के साथ ही जेल भेजने का निर्देश दिया। डीएम ने जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्रामीण अंचलों में साफ-सफाई तथा छिड़काव कराने का निर्देश दिया।
मुख्य चिकित्साधिकारी को बरसात में संक्रामक रोगों से बचाव हेतु दवाईयों का वितरण तथा कीटनाशकों के छिड़काव का निर्देश दिया ग्रामीण क्षेत्रों में सीएचसी तथा पीएचसी के चिकित्सक कैम्प कर बरसात में होने वाले रोगों से बचाव के बारे में बताते हुए दवाईयों का वितरण सुनिश्चित करें। डीएम ने बख्शी बांध के किनारे अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अतिक्रमण तत्काल हटाने का निर्देश दिया। उन्होंने अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति तथा उप जिलाधिकारी सदर को पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर एक सप्ताह के अंदर वहां के अतिक्रमण को गिराते हुए कब्जामुक्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आरटीई के तहत आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में दाखिला में आ रही दिक्कतों को दूर कर संबंधित बच्चों को दाखिला दिलाने का निर्देश दिया। बीएसए को बिना उनकी अनुमति के रसइयों को न हटाये जाने का निर्देश दिया। डीएम ने सभी उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में कब्जों की शिकायत पर प्रत्येक श्रेणी की अविवादित भूमि की पैमाइश कराकर तत्काल अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया।
शंकरगढ़ के उप जिलाधिकारी को तालाब पर हुए कब्जों को तत्काल खानी कराकर प्राकृतिक श्रोतों से पानी एकत्रित कराने का निर्देश दिया। सभी उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों के तालाबों को बरसात के पानी को तालाब में एकत्रित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह से भूजल स्तर ऊपर उठेगा तथा गर्मियों में इससे ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में बिना कनेक्शन विद्युत के बिल पहुंचने पर विद्युत अभियन्ताओं को कड़ी फटकार लगाते हुए इस तरह की परेशानियों से ग्रामीणों को मुक्त करने का निर्देश दिया।