Home राष्ट्रीयउत्तर प्रदेश  इलाहाबाद : आग की लपटों में तब्दील हुई सड़क पर दौड़ती वैन, बाल-बाल बचे 6 लोग

 इलाहाबाद : आग की लपटों में तब्दील हुई सड़क पर दौड़ती वैन, बाल-बाल बचे 6 लोग

by admin
0 comment
शशांक मिश्रा/इलाहाबाद । सड़क पर दौड़ती मारुती वैन में आग लगने से संगम नगरी में हडकंप मच गया | मारुती वैन में सवार लोग जब सकुशल बच निकले तो ‘जाको राखे साइयां मार सके न कोय’ दोहे का यथार्थ में बदलना लोगो की जुबान पर आ गया | बीच सड़क पर धूं धूं कर वैन से उठती आग की लपटों ने कुछ देर के लिए लोगो को स्तब्ध कर दिया | कार सवार लोग यदि नहीं उतर पाते तो बड़ा हादसा हो सकता था|
खबर के अनुसार कानपुर निवासी आशुतोष वर्मा रविवार को अपने परिवार के साथ संगम पर स्नान करने जा रहे थे। उनकी गाड़ी हाइकोर्ट के आगे इलाहाबाद बैंक के पास पहुंची थी कि उसमें आग लग गई। उस समय मारुति वैन में कुल छह लोग सवार थे। गाड़ी की गति धीमी होने के कारण सभी सकुशल उससे नीचे उतर गए। आग की लपटों को देख आस पास भीड़ का जमावड़ा लग गया | सूचना पर पहुंची  फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक वैन जल चुकी थी। गाड़ी में गैस किट लगी होने के कारण ज्यादा खतरा था लेकिन पानी की बौछार पडऩे के कारण ठंडा हो चुका टैंक फटा नही। टैंक के फटने पर बड़ा हादसा हो सकता था | घटना के समय सड़क पर ट्रैफिक को रोकने के लिए भी पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। वैन में स्वर लोगो के सकुशल होने पर प्रशासन और आमलोगों ने राहत की सांस ली |

You may also like