इविवि छात्र संघ : ABVP की करारी हार, सपा छात्र सभा और NSUI की शानदार जीत, उदय अध्यक्ष तो अखिलेश बने उपाध्यक्ष
शशांक मिश्रा/इलाहाबाद । सत्ताधारी भाजपा के समर्थित और आरएसएस के आनुवंशिक संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है । इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ के चुनाव में समाजवादी छात्रसभा और एनएसयूआई ने परचम लहराया है। छात्रसभा के पैनल से चुनाव मैदान में उतरे पांच में से अध्यक्ष और संयुक्त मंत्री पद के प्रत्याशियों को विजय हासिल हुई है। एनएसयूआई ने सिर्फ उपाध्यक्ष और सांस्कृतिक सचिव पद पर प्रत्याशी उतारे थे। दोनों ही प्रत्याशी विजेता रहे। वहीं पिछले वर्ष की तरह इस बार भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) को सिर्फ महामंत्री पद पाकर ही संतोष करना पड़ा।
https://youtu.be/krL1EfDBqhE
अध्यक्ष पद पर समाजवादी छात्रसभा के उदय प्रकाश यादव विजेता रहे। उन्होंने एबीवीपी के अतेंद्र सिंह को पराजित किया। उदय को 3698 मत मिले जबकि अतेंद्र सिंह को 2924 मत मिले। तीसरे स्थान पर रजनीश तिवारी नंदन रहे। उन्हें 998 मत मिले। उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के अखिलेश यादव ने विजय हासिल की है। उन्होंने प्रतियोगी छात्र मोर्चा के उम्मीदवार नितेश सिंह राजपूत को पराजित किया। तीसरे स्थान पर निर्दल उम्मीदवार संदीप कुमार उर्फ प्रॉक्टर रहे। समाजवादी छात्रसभा और एबीवीपी इस पद पर लड़ाई से बाहर रही। अखिलेश को 2157, नितेश को 1842 और संदीप को 1480 मत मिले। महामंत्री पद पर एबीवीपी के शिवम सिंह विजेता रहे। उन्होंने समाजवादी छात्रसभा के राहुल यादव रूद्र को पराजित किया। तीसरे स्थान आइसा की नीलम सरोज रहीं। शिवम को 2823, राहुल को 2553 और नीलम को 1959 मत मिले।
संयुक्त मंत्री पद पर समाजवादी छात्रसभा के सत्यम सिंह सैनी विजेता रहे। उन्होंने एबीवीपी के उम्मीदवार चंदन गुप्ता को पराजित किया जबकि तीसरे स्थान पर प्रशांत कुमार यादव रहे। सत्यम को 3199, चंदन को 2247 और प्रशांत को 1757 मत मिले। सांस्कृतिक सचिव पद भी एनएसयूआई के खाते में गया। एनएसयूआई पैनल से प्रत्याशी घोषित आदित्य सिंह इस पद पर विजेता रहे। उन्होंने शिवम मौर्या को पराजित किया। आशीष कुमार यादव तीसरे स्थान पर रहे। आदित्य को 1832, शिवम को 1658 और आशीष को 1596 मत मिले।
https://youtu.be/yuF5REedyvw