AMU बवाल : मुकददमों से छात्रों के नाम हटवाने को एडीजी से मिले विवि अधिकारी
अलीगढ | अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने अजय आनन्द एडीजी आगरा जोन से आगरा पुलिस लाइन में मुलाकात की। जिसमे यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार, प्रोक्टर और छात्रों व छात्र नेताओं ने मुलाकात करके ज्ञापन सौपा। प्रतिनिधि मंडल ने 15 दिसंबर को छात्रों पर हुए फ़र्ज़ी मुकदमो को लेकर वार्ता की। निर्दोषों के नाम निकलने की मांग की गई।
एडीजी ने कहा कि सोमवार या मंगलवार को अलीगढ़ आएंगे। वहां आईजी, एसएसपी व विवि अधिकारियो के साथ बैठक कर समाधान निकलेंगे। छात्र नेतानजानिब हसन ने कहा हैं कि जल्द से जल्द निर्दोष छात्रों पर से मुक़दमे हटाये जाए। जिससे छात्रों के भविष्य को बचाया जा सके। ज्ञापन देने वालो में अब्दुल हमीद रजिस्ट्रार, वसीम अली प्रॉक्टर, प्रोफेसर मालिक शोएब अहमद,जानिब हसन, अथर हमीद घोसी,सलमान असरार, नईम अली, मो आसिफ, सुफ़यान, कैफ,मो नासिफ़ आदि मौजूद रहे |