#अमरनाथ #यात्रा पर #आतंकी खतरा, J&K #पुलिस ने माँगा अतिरिक्त #सुरक्षा बल
नई दिल्ली। 28 जून से शुरु होने वाली अमरनाथ यात्रा को लेकर आतंकी खतरा मंडरा रहा है। यात्रा को सुरक्षित करने को लेकर जम्मू कश्मीर पुलिस से सरकार के आगे मांग रखी है। यात्रा को सुरक्षित व चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए जम्मू कश्मीर पुलिस ने साढ़े बाइस हजार अतिरिक्त अर्ध सैनिक बलों की मांग की है। अधिकारियों ने कहा कि पूरे यात्रा मार्ग में सुरक्षा के लिए तीर्थ यात्रियों के संचालन की उपग्रहों के जरिए निगरानी, जैमर लगाने, सीसीटीवी कैमरे और बुलेटप्रूफ बंकर, डॉग स्क्वायड की तैनाती जैसे उपाए किए जाएंगे।
इस कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को लागू करने के लिए सेना, अर्धसैनिक बलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस को शामिल किया जाएगा। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार कश्मीर घाटी में करीब 200 आतंकवादी सक्रिय हैं। इसके लिए पुलिस ने यात्रा मार्ग में तैनाती के लिए अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त 225 कंपनियों की मांग की है। इस वर्ष कम से कम 40 हजार जवान तैनात किए जाने की उम्मीद है।
तीर्थ यात्रियों की सुखमय यात्रा के लिए अमरनाथ में हर जगह सेना के जवान व पुलिस तैनात रहेंगे। पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर दौरे पर आए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था।