जिन्ना विवाद : अमुवि का मेन गेट खुला, छात्रों की भूख हड़ताल जारी

अलीगढ़ | जिन्ना प्रकरण के बाद बंद हुआ एएमयू का मुख्य द्वार रविवार को खुल गया। जिससे यहां से आवागमन करने वालों को सहूलियत मिली है। 2 मई को पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के एएमयू आगमन पर हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर हटाने को लेकर हंगामा किया था। इसके बाद हालत तनावपूर्ण होने के कारण पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा था। इसके बाद विरोध में उतरे छात्रसंघ नेताओं ने बाबे सैय्यद गेट बंद कर धरना शुरू किया था।
लेकिन शनिवार से एएमयू की परीक्षाएं शुरू हुई। रविवार को बीटेक व बीआर्क की परीक्षा में शामिल होने बाहर से भी छात्र पहुंचे। ऐसे में छात्रसंघ नेताओं ने सुबह स्वयं ही बाबे सैय्यद गेट आवागमन के लिए खोल दिया है। जिससे छात्र छात्राओं को सहूलियत मिली है।
एएमयू में छात्र छात्राओं की भूख हड़ताल जारी है। छात्र संघ उपाध्यक्ष सज्जाद सुभान राथर के साथ दो छात्र और तीन छात्राए भूख हड़ताल पर है। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नही हो जाती, तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगी। उधर अभी तक छात्र संघ अध्यक्ष मशकूर अहमद उस्मानी व सचिव मोहम्मद फहद भूख हड़ताल से दूर हैं।
हालांकि यूनियन दो फाड़ होने की बात से यूनियन के पदाधिकारी इनकार कर रहे है। उनका कहना है कि शनिवार को दो छात्राए भूख हड़ताल पर बैठ गयी थी, ऐसे में उपाध्यक्ष सज्जाद राथर को भी उनके साथ भूख हड़ताल में बैठना पड़ा।