AMU में आतंकी मन्नान की नमाज-ए-जनाजा पढ़ने की कोशिश, मीडिया से अभद्रता, खुफिया एजेंसी अलर्ट
अलीगढ़ । अमुवि को बदनाम करने के लिए छात्र भी कोई कसर नही छोड़ना चाहते हैं । अब कश्मीरी छात्रों ने मन्नान वानी की नमाज-ए-जनाजा कैंपस में पड़ने की कोशिश कर यूनिवर्सिटी पर सवालिया निशान खड़े कर दिए है । पुलिस प्रशासन से लेकर खुफिया एजेंसियां भी सतर्क हो गयी हैं । वहीं हिंदूवादियों ने आतंकी मन्नान की नमाज अमुवि में पड़ने को लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन को निशाने पर ले लिया है ।
https://youtu.be/Gt7ARyPeyg8
मन्नान के मुठभेड़ में मारे जाने की खबर गुरुवार को जैसे ही पहुंची कैंपस में कश्मीर के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने जनाजे की नमाज अदा करने का प्रयास किया, लेकिन इंतजामिया ने विवि फोर्स के साथ पहुंचकर छात्रों को रोक दिया। कुछ छात्रों ने इंतजामिया, अधिकारियों से भिड़ने का प्रयास कर जबरन नमाज पढ़ने की कोशिश की। इस पर तीन छात्रों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। ऐहतियात के तौर पर एएमयू प्रबंधन कैंपस पर पूरी नजर रख रहा है। कवरेज के लिए गए मीडियाकर्मियों से भी कश्मीरी छात्रों ने अभद्रता की और फ़ोन तक छीन लिया ।
मन्नान वानी की गुरुवार दोपहर बाद जब मुठभेड़ में मौत का समाचार पहुंचा तो प्रबंधन अलर्ट हो गया। विवि के कश्मीरी छात्र-छात्राओं की आंखें नम हो गईं। कुछ छात्रों ने वानी को श्रद्धांजलि अर्पित कर उसके परिवार को हिम्मत देने की अपील की। शाम करीब चार बजे छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय के डक प्वाइंट पर एकत्रित हुए। इन छात्रों में ज्यादातर छात्र कश्मीर निवासी थे। इस बीच एकत्र छात्र नमाज पढ़ने की तैयारी करने लगे। इंतजामिया अफसरों को इसका पता चला तो वे विवि की फोर्स के साथ डक प्वाइंट पहुंचे। वहां नमाज की तैयारी कर रहे कश्मीरी छात्रों को रोका गया। इसी बीच कुछ छात्रों ने इंतजामिया की इस कार्यप्रणाली का विरोध किया और जबरन नमाज पढ़ने की कोशिश की। छात्रों के इस रवैये को इंतजामियां ने गंभीरता से लिया और मौके पर मौजूद तीन छात्रों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। मन्नान वानी के पक्ष में विश्वविद्यालय में कश्मीरी छात्रों के इस तरह नमाज पढ़ने की सूचना से पुलिस प्रशासन में भी खलबली मच गई। प्रशासनिक अधिकारियों ने एएमयू अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर जानकारी जुटाई। कश्मीरी छात्रों की इस हरकत के बाद कैंपस में एएमयू पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। कश्मीरी छात्रों की कार्यप्रणाली पर इंतजामिया की ओर से निगरानी रखी जा रही हैं।
प्रॉक्टर मोहसिन बेग ने कहा है कि मन्नान वानी की मौत के बाद कुछ कश्मीरी छात्रों ने कैंपस में जनाने की नमाज पढ़ने का प्रयास किया। ऐसे छात्रों को नमाज से पहले रोक दिया गया। इसमें तीन छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ निलंबित कर दिया गया है।