AMU में कश्मीरी छात्रा के मेल से हड़कंप, AMUTA अध्यक्ष पर लगाये गंभीर आरोप
अलीगढ़ । अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में कश्मीरी रिसर्च स्कॉलर के एक मेल से हड़कंप मचा हुआ है । कश्मीरी युवती ने अपने विभागाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है । शिकायत मिलने के बाद इंतजामियां ने जांच प्रांरभ कर दी है। यूनिवर्सिटी की एक शोध छात्रा ने पेट्रोलियम स्टडीज डिपार्टमेंट के चेयरमैन व एएमयू टीचर्स एसोसिएशन (अमुटा) के अध्यक्ष प्रो. हामिद अली पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसकी शिकायत छात्रा ने इंटरनल कंप्लेंट कमेटी (आइसीसी) में की है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इंतजामिया ने जांच बैठा दी है।
रिसर्च स्कॉलर ने आंतरिक शिकायत प्रकोष्ठ को ई-मेल के जरिए शिकायत करते हुए आरोपों का अंबार लगाया। कहा कि पिछले दिनों वह अपनी मां के बीमार होने पर वह नियमित रूप से उपस्थित नहीं हो सकी। ऐसे में विभागाध्यक्ष ने प्रोफेसर, कर्मचारियों और छात्रों के सामने उसके निजी जीवन के बारे में आधारहीन अफवाह उड़ाईं। अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए ,फरार, जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया। अध्यक्ष ने प्रॉक्टर को पत्र लिखकर उस पर गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया। पीड़िता ने विभागाध्यक्ष की इस कार्यप्रणाली को अपने खिलाफ षडयंत्र बताया और कहा कि यह किसी यौन उत्पीड़न से कम नहीं हैं। उन्होंने इस पूरे प्रकरण पर दुख व्यक्त करते हुए शिकायत प्रकोष्ठ से प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की। कमेटी की ओर से प्रकरण की जानकारी इंतजामियां के उच्चाधिकारियों को दी गई। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जांच बिठायी गई।
विभागाध्यक्ष के आरोपों को बेबुनियाद बताया-
शिकायत के बाद रिसर्च स्कॉलर के सुपरवाइजर ने प्रॉक्टर को लिखे पत्र में कहा कि स्कॉलर बीच में लम्बे समय तक विभाग में अनियमित रही, लेकिन उसने पहले ही विभाग को अपनी मां की तबियत खराब होने की जानकारी दी थी। छात्रा परिवार में इकलौती हैं। उसके पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी हैं।
जल्द सामने होगी रिपोर्ट: प्रॉक्टर
विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर प्रोफेसर मोहसिन खान ने कहा कि प्रकरण की जांच चल रही हैं। जांच उपरांत हकीकत सामने पा पाएगी।
आईसीसी की जांच कमेटी में रखा पक्ष-
विभाग के अध्यक्ष का कहना है कि प्रकरण की जांच आंतरिक शिकायत प्रकोष्ठ कर रही हैं। उन्होंने जांच कमेटी के सामने अपना पक्ष रखा हैं। उन पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं। जांच रिपोर्ट जल्द सभी के सामने होगी।