#AMU में भगवाधारियों द्वारा घुसने का प्रयास, विरोध कर रहे छात्रों पर पुलिस का लाठीचार्ज, #AMUSU के कई नेता घायल, तनाव
अलीगढ़ । मोदी सरकार में भगवाधारियों का माहौल बिगाड़ने का प्रयास लगातार जारी है । जिन्नाह की तस्वीर के अमुवि छात्र संघ भवन में लगे होने पर मचे बवाल ने बुद्ववार को हिंसक रूप ले लिया । पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के अमुवि में आगमन से ठीक पहले भगवा टोली के कुछ लोग जिन्नाह का पुतला फूंकने बाबा-ए-सैय्यद गेट पहुंच गए और अमुवि के खिलाफ नारेबाजी करने लगे । भड़काऊ नारे और पुतला दहन का जब अमुवि छात्रों ने विरोध किया तो तनाव हो गया । विशेष बात यह रही कि भगवाधारियों को पुलिस का संरक्षण मिला रहा, पुलिस हिंदूवादियों के साथ चलती रही जबकि वह चाहती तो उन्हें अमुवि के द्वार से पहले ही खदेड़ा जा सकता था ।
बताते चलें कि बुधवार को अमुवि में भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का कार्यक्रम था । हामिद अंसारी के आगमन से ठीक पहले कुछ कथित हिंदूवादी नेता जिन्नाह की तस्वीर का विरोध करते हुए अमुवि के मुख्य द्वार तक पुलिस शह पर पहुंच गए । यह प्रदर्शनकारी भड़काऊ नारेबाजी और अमुवि विरोधी नारेबाजी कर रहे थे । अमुवि छात्रों को जैसे ही इनकी भनक लगी वह भी बाब-ए-सैय्यद गेट पर पहुंच गए और हिंदूवादियों को खदेड़ दिया । कुछ हिंदूवादियों को पुलिस ने पकड़ा भी लेकिन बाद में छोड़ दिया जिससे छात्रों का आक्रोश बड़ गया और वह पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अमुवि के मुख्यद्वार पर जमा होने लगे । प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज और फायरिंग कर दी जिसमे अमुवि छात्र संघ के अध्यक्ष मशकूर अहमद उस्मानी, सचिव मौ फहद, पूर्व उपाध्यक्ष माजिन जैदी, पूर्व अध्यक्ष फैजुल हसन के घायल होने की खबर है ।
वहीं खबर यह भी आ रही है कि पूर्व उपराष्ट्रपति के काफिले पर भी भगवाधारियों ने हमले का प्रयास किया लेकिन अभी तक इस खबर की पुष्टि नही हो पाई है ।
https://youtu.be/Ao5jiP2gbcs
खबर लिखे जाने तक अमुवि में छात्रों का प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन जारी था और तनाव की स्थिति बनी हुई है ।