बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 14, 2025
राष्ट्रीय

बलात्कारियों को 21 दिनों में फांसी देने वाले बिल को संसद में पेश करेगी आंध्र प्रदेश सरकार

  • December 10, 2019
  • 0 min read
बलात्कारियों को 21 दिनों में फांसी देने वाले बिल को संसद में पेश करेगी आंध्र प्रदेश सरकार

देश में बढ़ते रेप की घंटनाओं के बीच आंध्रप्रदेश सरकार इसपे नेकेल कसने के लिए कड़े कानून बनाने की तैयारी में है। जगनमोहन रेड्डी सरकार एक बिल लाने की तैयारी में जिसमें दोषियों को आरोप साबित होने पर 21 दिन के अंदर फांसी की सजा का प्रवधान है। सूत्रों के मुताबिक सरकार 11 दिसंबर को इस बिल को राज्य विधानसभा में पेश कर सकती है।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी हैदराबाद की घटना के बाद चार आरोपियों के कथित मुठभेड़ में मारे जाने को लेकर भी तेलंगाना के अपने समकक्ष के चंद्रशेखर राव और तेलंगाना पुलिस की प्रशंसा कर चुके हैं। जगनमोहन रेड्डी ने यह भी घोषणा की कि उनकी सरकार महिलाओं के विरूद्ध अत्याचार के मामलों की तुरंत सुनवाई और उपयुक्त सजा सुनिश्चित करने के लिए कड़ा कानून बनाने के लिए विधानसभाके वर्तमान सत्र में एक विधेयक लाएगी। उन्होंने विधानसभा में अपने भावुक भाषण में ऐसे कठोर कानूनों की वकालत की जो महिलाओं के खिलाफ अपराध से जुड़े मामलों की शीघ्र सुनवाई और मिसाल दिये जाने योग्य सजा सुनिश्चित करेगी।

हैदराबाद एनकाउंटर के बाद जगन ने कहा था, ‘दो बेटियों का पिता होने के नाते इस घटना से मुझे बहुत पीड़ा हुई। पिता के तौर पर मुझे ऐसी घटनाओं पर क्या प्रतिक्रिया देनी चाहिए? किस तरह की सजा अभिभावक को राहत देगी। हमें उसके बारे में सोचना चाहिए।’ जगनमोहन रेड्डी ने मानवाधिकार का शोर मचाने वालों को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘जब किसी फिल्म में नायक मुठभेड़ में किसी को मारता है तो हम सभी तालिया बजाते हैं और कहते हैं कि फिल्म अच्छी है।’