बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
छात्र एवं शिक्षा

मैं AMU का स्टूडेंट्स था मेरे हिस्से में सिर्फ धोखा आया…

  • February 22, 2019
  • 1 min read
मैं AMU का स्टूडेंट्स था  मेरे हिस्से में सिर्फ धोखा आया…

अलीगढ़ । अमुवि छात्रसंघ के मुस्लिम फ्रन्ट बनाने के एलान और फिर इसमें असदुद्दीन ओवैसी को बुलाने से उपजे विवाद के बाद देशभर में हो- हल्ला मचा । भाजपा और अमुवि छात्रों के बीच टकराव बाद और बात मारपीट तक पहुंची और जमकर हंगामा हुआ । दोनों तरफ से FIR भी हुई , बाद में हजारों छात्रों ने कई दिन तक धरना चलाया । भाजपा नेता डॉ निशित शर्मा ने अमुवि के फर्रुख लोधी, नदीम अंसारी, हुजैफा आमिर, सद्दाम हुसैन, फिरोज आलम @ राजा , रेहान सहित अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी । अमुवि के नेताओ की गिरफ्तारी आज तक नही हो पाई लेकिन एक अज्ञात छात्र तालिब को पुलिस ने उठाकर अमुवि बवाल में जेल भेज दिया। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है । जिसमे तालिब को आम छात्र बताते हुए उसके साथ धोखे की बात कही जा रही है । अलीगढ़ में यह चर्चा का विषय बना हुआ है।

शारिक ठाकुर नाम के फेसबुक यूजर ने लिखा है कि “किसी की राजनीति चमकी तो किसी के हिस्से में प्रमोशन आया,
मै AMU का आम स्टूडेंट्स था
मेरे हिस्से में सिर्फ धोका आया”

https://youtu.be/e__s0zOicIU

फेसबुक पर वायरल हो रहे पोस्ट में अमुवि छात्र संघ के नेताओं पर उंगली उठाई गई है । कैंपस में अंदरूनी गुटों की राजनीति हावी है । माना जा रहा है कि तालिब उसी गुटबाजी का शिकार हुआ है ।