मुस्लिम राजपूत एसोसिएशन के कानूनी सलाहकार बने आसिफ सोलंकी
बुलंदशहर । मुस्लिम राजपूत वेलफेयर एसोसिएशन पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेजी से अपना संगठन मजबूत कर रहा है । अब एसोसिएशन ने बिरादरी के अधिवक्ताओं को एकजुट करना शुरू कर दिया है ।
इसी कड़ी में बुलंदशहर के युवा अधिवक्ता, संघर्षशील कार्यकर्ता आसिफ़ सोलंकी एडवोकेट को एसोसिएशन ने संगठन का मेरठ मण्डल का क़ानूनी सलाहकार नियुक्त किया है। आसिफ की नियुक्ति एसोसिएशन के राष्ट्रीय संयोजक राव अब्दुल सत्तार ने की है ।
आसिफ सोलंकी के समर्थकों में नियुक्ति से खुशी की लहर है । आसिफ सोलंकी ने कहा कि बिरादरी को मजबूत करना और वंचित-शोषित की कानूनी मदद करना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी ।