बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 22, 2024
टेक्नोलॉजी

भारत में Asus ने लॉन्च किए ड्यूल स्क्रीन वाले लैपटॉप, जानें क्या हैं कीमत और फीचर्स

  • October 18, 2019
  • 1 min read
भारत में Asus ने लॉन्च किए ड्यूल स्क्रीन वाले लैपटॉप, जानें क्या हैं कीमत और फीचर्स

चीनी इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Asus ने भारत में अपने दो ड्यूल स्क्रीन वाले दो लैपटॉप लॉन्च किए हैं। बता दें, ये लैपटॉप्स दो स्क्रीन के साथ आते हैं। Asus ने ZenBook Pro Duo (UX581) को Rs. 2,09,990 की कीमत में, जबकि ZenBook Duo (UX481) को Rs. 89,990 की कीमत में लॉन्च किया है।

फीचर्स
इसमें 15.6 इंच 4K UHD OLED HDR सपोर्टिंग टच स्क्रीन डिस्प्ले है, जिससे यूज़र्स किसी भी विंडो को सेकेंड स्क्रीन में भी ड्रैग कर सकते हैं। मेनस्क्रीन में Asus ने नैनो एज डिजाइन का इस्तेमाल किया है। Zenbook Pro Duo के दोनों ही स्क्रीन 4K रेजोल्यूशन को सपोर्ट करते हैं। बात करें लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन की तो ये 9th जेनरेशन इंटेल कोर i-9 प्रोसेसर और जीफोर्स MX-250 GPU से लैस है। इसमें 32 GB DDR4 रैम की सुविधा दी गई है।

तीन अन्य लैपटॉप लॉन्च
कंपनी ने तीन अन्य लैपटॉप लॉन्च किए हैं। इसमें ज़ेनबुक यूएक्स334, यूएक्स434 और यूएक्स534 शामिल हैं। जेनबुक को 30 साल पूरे हो रहे हैं और इस अवसर पर आसुस जेनबुक एडिशन 30 स्पेशल यूएक्स334 भी लॉन्च किया गया है।

कीमत
जेनबुक प्रो डुओ यूएक्स581 – 2,09,990 रुपए

जेनबुक डुओ यूएक्स481 – 89,990 रुपए

जेनबुक 15 (यूएक्स534) – 1,24,990 रुपए

जेनबुक 14 (यूएक्स434) – 84,990 रुपए

जेनबुक 13 (यूएक्स334) – 84,990 रुपए